scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

शमी ने शास्त्री को भेजी सेवइयां और मटन बिरयानी, ऐसा रहा रिएक्शन

शमी ने शास्त्री को भेजी सेवइयां और मटन बिरयानी, ऐसा रहा कोच का रिएक्शन
  • 1/5
ईद का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में ईद के मौके पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी लोगों को बधाई दी और उन्होंने टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए एक खास ट्वीट भी किया.
शमी ने शास्त्री को भेजी सेवइयां और मटन बिरयानी, ऐसा रहा कोच का रिएक्शन
  • 2/5
शमी ने सोशल मीडिया पर सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी की तस्वीर शेयर की और कोच शास्त्री को टैग कर लिखा है कि ये सभी चीजें उन्होंने कूरियर कर दी है, कुछ समय में पहुंच जाएगी.
शमी ने शास्त्री को भेजी सेवइयां और मटन बिरयानी, ऐसा रहा कोच का रिएक्शन
  • 3/5
शमी ने ट्विटर पर लिखा, 'रवि भाई आपकी सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी मैंने कूरियर कर दी है और कुछ समय में पहुंच जाएगा आप देख लो.'
Advertisement
शमी ने शास्त्री को भेजी सेवइयां और मटन बिरयानी, ऐसा रहा कोच का रिएक्शन
  • 4/5
शमी की इस पोस्ट का जवाब देते हुए शास्त्री ने लिखा, ‘ जब ये लॉकडाउन खत्म होगा तब साथ में खाएंगे. मुझे पता है कि टीम के सभी खिलाड़ी आपकी सेवइयों का इंतजार कर रहे होंगे.'

शमी ने शास्त्री को भेजी सेवइयां और मटन बिरयानी, ऐसा रहा कोच का रिएक्शन
  • 5/5
शमी ने इससे पहले, अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ईद मुबारक. अल्लाह आपकी जायद तमन्नाओं को पूरी करे.
Advertisement
Advertisement