रेसलिंग लेजेंड द अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को अलविदा कह दिया है. अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के दौरान विदाई ली.
रविवार को 55 साल के अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर के अनुरूप भावभंगिमाओं और कॉस्ट्यूम के साथ अंतिम बार रिंग में कदम रखा.
एनाउंसर ने रिंग में आकर अंडरटेकर के फेयरवेल की घोषणा की. इसके बाद अंडरटेकर ने रिंग में शानदार एंट्री की. अपने करियर के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका समय आ चुका है.
An Icon. A Legend. One of
— The New Era (@ConnectWWE) November 23, 2020
The Greatest To Ever Lace His
Boots In #WWE. #ThankYouTaker!#SurvivorSeries pic.twitter.com/CAgIVC7TBi
फैंस ने 'थैंक यू टेकर' कह उन्हें विदाई दी. इस दौरान टेकर खुद भी भावुक हो गए थे. इसके साथ ही अंतिम बार उन्हें WWE के टेलीविजन पर Survivor Series में देखा गया.
वह रिंग में 'द अंडरटेकर' के नाम से मशहूर रहे. उनका असली नाम मार्क विलियम कालावे है. उनका जन्म 24 मार्च 1965 को ह्यूस्टन में हुआ था. उन्होंने 22 नवंबर 1990 को सर्वाइवर सीरीज से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई डेब्यू किया था.