scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अंडरटेकर ने WWE यूनिवर्स को कहा अलविदा, बोले- मेरा समय आ चुका है

The Undertaker @WWEIndia
  • 1/6

रेसलिंग लेजेंड द अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को अलविदा कह दिया है. अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के दौरान विदाई ली.

The Undertaker @WWEIndia
  • 2/6

रविवार को 55 साल के अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर के अनुरूप भावभंगिमाओं और कॉस्ट्यूम के साथ अंतिम बार रिंग में कदम रखा.

The Undertaker @WWEIndia
  • 3/6

एनाउंसर ने रिंग में आकर अंडरटेकर के फेयरवेल की घोषणा की. इसके बाद अंडरटेकर ने रिंग में शानदार एंट्री की. अपने करियर के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका समय आ चुका है.

Advertisement
The Undertaker @WWEIndia
  • 4/6

फैंस ने 'थैंक यू टेकर' कह उन्हें विदाई दी. इस दौरान टेकर खुद भी भावुक हो गए थे. इसके साथ ही अंतिम बार उन्हें WWE के टेलीविजन पर Survivor Series में देखा गया.
 

The Undertaker @WWEIndia
  • 5/6

वह रिंग में 'द अंडरटेकर' के नाम से मशहूर रहे. उनका असली नाम मार्क विलियम कालावे है. उनका जन्म 24 मार्च 1965 को ह्यूस्टन में हुआ था. उन्होंने 22 नवंबर 1990 को सर्वाइवर सीरीज से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई डेब्यू किया था.
 

The Undertaker @WWEIndia
  • 6/6

हाल ही में एक इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा था कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है. 30 साल लंबे करियर में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब हर प्रशंसक को उनकी कमी खलेगी.

Advertisement
Advertisement