scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले

World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 1/11
धर्मशाला में टी-20 वर्ल्ड के क्वालीफाइंग मुकाबले में शुक्रवार 11 मार्च 2016 को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया. जबकि इससे पहले नीदरलैंड्स और ओमान का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 2/11
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच मैच पहले ही बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था, जिसके बाद अंपायरों को ओवरों की संख्या 20 से घटा कर 12 करनी पड़ी थी.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 3/11
आयरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. बांग्लादेश की पारी में आठ ओवर का ही खेल हो सका था कि एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दिया.
Advertisement
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 4/11
अंपायरों ने इंतजार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने आठ ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे और शब्बीर रहमान 13 रन पर नाबाद खेल रहे थे.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 5/11
धर्मशाला में वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 6/11
धर्मशाला स्टेडियम में मैच देखने के लिए भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे थे. काफी देर तक लोग बारिश रुकने का इंतजार करते रहे लेकिन आखिर में मैच रद्द होने से दर्शक निराश हो गए.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 7/11
नीदरलैंड को ओमान के बीच होने वाले मुकाबले में केवल टॉस हो सका था. टॉस जीतकर ओमान ने नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन खेल शुरू ही नहीं हो पाया.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 8/11
धर्मशाला स्टेडियम में ये मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला था. मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया. लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 9/11
स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों को उम्मीद थी कि बारिश रुक जाएगी और वो इस क्रिकेट मैच का आनंद ले पाएंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
Advertisement
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 10/11
बारिश की वजह से मैच को शुरू करने के लिए करीब 2 घंटे तक इंतजार किया गया. लेकिन बारिश न रुकने की वजह से शाम 5 बजे मैच को आधिकारिक तौर पर रद्द करने की घोषणा कर दी गई.
World T20: बारिश बनी विलेन, शुक्रवार के दोनों मैच धुले
  • 11/11
नीदरलैंड को ओमान के बीच ये मुकाबला रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया. लेकिन नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई.
Advertisement
Advertisement