कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 85 रन से हरा दिया. इस तरह वनडे सीरीज पर पाकिस्तान ने 2-0 से कब्जा जमा लिया.
पाकिस्तान के कुल 250 रन के जवाब में टीम इंडिया 48 ओवर में ही 165 रन बनाकर ढेर हो गई.
पाकिस्तान के साधारण स्कोर के आगे भी ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए.
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत सीरीज बराबर करने से वंचित रह गया.
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपना शत-प्रतिशत रिकार्ड बरकरार रखा है.
पाकिस्तान ने अब तक यहां खेले गए चारों मैचों में भारत को पराजित किया है.
नासिर जमशेद (106) के लगातार दूसरे शतक और मोहम्मद हफीज (76) की उम्दा अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलकाता में जारी 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा.
पाकिस्तान ने हफीज और नासिर की उम्दा पारियों की बदौलत शानदार शुरुआत की लेकिन कसी हुई गेंदबाजी के आगे मध्यक्रम के लड़खड़ाने के कारण वह निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 250 रन ही बना सका.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पीछे हो गई है.
वैसे तो पाकिस्तान की टीम का स्कोर भी एकदम साधारण था, पर भारतीय बल्लेबाज उसे झेल नहीं सके.
ईडन गार्डन्स की पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों का ही जलवा रहा.
कोलकाता में भारतीय बल्लेबाजों के विकेट लगातार गिरते रहे.
विकेटों का पतझड़ अंत तक जारी रहा. पाकिस्तान के कुल 250 रन के जवाब में टीम इंडिया 48 ओवर में ही 165 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह, सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 85 रन से हरा दिया.