वकार ने कहा, ‘लेकिन मैं नहीं कहूंगा कि हमने कुछ खोया है. अगर उन्होंने अपना फैसला किया है तो ठीक है. हमारा उनके प्रति कोई गिला शिकवा नहीं है, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि वे अभी खेल सकते थे.’ उन्होंने कहा, ‘टीम में चयन होने पर वे पाकिस्तान की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट खेल सकते हैं. हां उन्होंने उस समय टीम को मुश्किल स्थिति में छोड़ा था.’