पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का तीन साल का बैन बुधवार को घटाकर 18 महीने का कर दिया गया जो साल के शुरू में भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के लिए लगाया गया था.
2/6
अकमल का बैन अब फरवरी 2020 से अगस्त 2021 तक प्रभावी होगा. स्वतंत्र अधिनिर्णायक फकीर मोहम्मद खोखर ने 30 साल के खिलाड़ी के प्रतिबंध को कम किया.
3/6
उमर अकमल हालांकि इससे खुश नहीं है और वह दोबारा अपील करना चाहते हैं. उन्होंने इस फैसले के बाद यहां स्थानीय मीडिया से कहा, ‘मुझसे पहले भी काफी क्रिकेटर थे, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया था लेकिन किसी को भी मेरे जैसी सख्त सजा नहीं दी गई थी. मैं एक बार फिर अपील करूंगा कि मेरी सजा और कम कर दी जाए.’
Advertisement
4/6
अकमल पर अप्रैल में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग से पहले भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट करने में असफल रहे थे. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी, लेकिन उन्होंने अपने पक्ष को सही ठहराने की भी कोशिश की.
5/6
उमर अकमल पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2019 में खेले थे. वह 16 टेस्ट, 121 वनडे, 84 टी-20 मैच खेलकर क्रमश: 1003, 3194, 1690 रन बना चुके हैं.
6/6
अपने करियर की अच्छी शुरुआत करने वाले अकमल की अक्सर प्रशासकों से ठनती रही है. उन्होंने फरवरी 2020 में लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक ट्रेनर को फिटनेस टेस्ट के दौरान कथित तौर पर अपशब्द भी कहे थे.