scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम

World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 1/8
हां-ना की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टी 20 मैच में हिस्सा लेने के लिए 12 मार्च, 2016 को भारत पहुंच गई. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के विरोध होने के बाद और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर मैच वेन्यू धर्मशाला से कोलकाता शिफ्ट किया गया है.
World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 2/8
पाकिस्तानी टीम के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. कोलकाता एयरपोर्ट पर एनएसजी के कमांडोज की भी तैनाती की गई थी.
World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 3/8
पाकिस्तानी टीम लाहौर से पहले आबुधाबी पहुंची, जहां टीम ने थोड़ी देर आराम करने के बाद इतिहाद विमानसेवा से भारत के लिए उड़ान भरी. टीम 19 मार्च को भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
Advertisement
World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 4/8
हिमाचल सरकार की ओर से सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से वेन्यू बदलने की मांग की थी. आईसीसी ने फिर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कोलकाता का चयन किया.
World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 5/8
टीम के भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तानी कोच वकार युनूस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. वकार ने टीम के वर्ल्ड कप में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और इसे एक बड़ा इवेंट बताया.
World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 6/8
वकार ने कहा कि 'हम 1999 में भारत गए थे और हमने अच्छा प्रदर्शन किया था'. कोलकाता को लेकर वकार ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कोलकाता में बेहतर रिकॉर्ड रहा है, टीम ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.
World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 7/8
पाकिस्तानी टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो असमंजस का माहौल था, उसे भूलाकर उनकी पूरी टीम सिर्फ मैच जीतने पर ध्यान लगा रही है.
World T20 में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची PAK क्रिकेट टीम
  • 8/8
अफरीदी ने यह भी कहा कि टीम ने बीते कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वर्ल्ड टी20 के लिए वे तैयार हैं.
Advertisement
Advertisement