उधर, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टीम का साथ छोड़ने की अनुमति दी गई है. इस कारण से वह साउथेम्पटन में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी, जो कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही ठप पड़ी है.