मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 86) के साहसी अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे एकदिवसीय मैच में तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली.
भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 226 रन का लक्ष्य 46.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल किया.
वेस्टइंडीज ने आलराउंडर एंड्रे रसेल (नाबाद 92) की आतिशी पारी की बदौलत संकट से उबरते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए.
इससे पहले रैना ने टास जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (28 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने (60 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की.
सरवन के रन आउट होने के बाद अमित मिश्रा ने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए तीन झटके दिए.
सरवन के रन आउट होने के बाद अमित मिश्रा ने अपने लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट हासिल किए.
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे एकदिवसीय मैच में तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली.
भारत की जीत में मुनफ पटेल की धारदार गेंदबाजी की भी अहम भूमिका रही.
टीम इंडिया के युवा बिग्रेड ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में करारी मात दी.
भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर अजेय बढ़त ले ली है.