एस बद्रीनाथ 12 रन बनाकर रसेल की शार्ट गेंद पर विकेटकीपर कार्लटन बॉ को कैच देकर आउट हो गये. इस समय भारत का स्कोर 62 रन पर तीन विकेट था और रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे जिन्होंने टीम की ओर से सर्वाधिक 39 रन का स्कोर बनाया.
भारत की शुरूआत अच्छी नहीं हुई, उसने छठे ओवर में सलामी बल्लेबाज मनोज तिवारी (2) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया.
वेस्टइंडीज की तरफ से ‘मैन आफ द मैच’ लेग स्पिनर मार्टिन ने निर्धारित 10 ओवर में 36 रन देकर चार और रसेल ने सात ओवर में 16 रन पर तीन विकेट चटकाये. डेरेन सैमी ने भी दो और लेंडिल सिमन्स ने एक विकेट प्राप्त किया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने 39 ओवर में केवल 146 रन रन ही बना सकी. हालांकि उसने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बनायी हुई है.
वेस्टइंडीज पहले ही श्रृंखला गंवा चुका है, लेकिन सम्मान के लिये खेल रही कैरेबियाई टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद किरोन पोलार्ड (70) और लेंडिल सिमन्स (67) के शानदार अर्धशतकों से आठ विकेट पर 249 रन से प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया.