भारत ने पहली पारी में 73 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में शीर्ष क्रम के तीन विकेट गंवाने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन यहां अपना पलड़ा भारी बनाये रखा.
प्रवीण कुमार और इशांत शर्मा की जबर्दस्त गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम 173 रन पर आउट हो गयी.
हालांकि, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान पिच पर दौड़ने के कारण प्रतिबंध का सामना करना पड़ा.
प्रवीण ने पहली पारी में तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर दिया था लेकिन तीन बार पिच पर दौड़ने की चेतावनी मिलने के कारण वह 51वें ओवर के बाद गेंदबाजी नहीं कर पाए.
पहली पारी में 246 रन बनाने वाले भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे.
वेस्टइंडीज की पहली पारी में इशांत शर्मा ने भी तीन विकेट चटकाए.
इशांत ने दिन की अपनी पहली गेंद पर ही अनुभवी रामनरेश सरवन (3) को एलबीडब्ल्यू कर दिया.
भारत की दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी पिच पर डटे हुए हैं.
इशांत शर्मा ने सैमी (1) को बोल्ड किया.
वेस्टइंडीज की तरफ से एड्रियन बराथ (64) ही भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का सामना कर पाये.
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज प्रवीण और इशांत ने तीन-तीन विकेट लिए.
स्पिनर हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट लिये.
प्रवीण को पिच पर दौड़ने के कारण तीन बार चेतावनी मिलने के बाद बीच में ही गेंदबाजी करने से रोक दिया गया.
क्रिकेट के नियमों के अनुसार यदि किसी गेंदबाज को पारी के दौरान तीन बार पिच पर दौड़ने के लिये चेतावनी मिलती है तो अंपायर उसे पारी में आगे गेंदबाजी करने से रोक सकते हैं.
शिवनारायण चंद्रपाल (23) और कार्लटन बॉ (27) छठे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी करके बीच में कुछ समय के लिये विकेट गिरने का क्रम रोका.
वेस्टइंडीज की तरफ से एड्रियन बराथ (64) ने सर्वाधिक रनों का योगदान किया.
चंद्रपॉल को हरभजन सिंह ने पहली बार आउट किया. उन्होंने अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर चंद्रपाल की एकाग्रता भंग की जिन्होंने मुकुंद को आसान कैच थमाया. हरभजन को चंद्रपाल के खिलाफ यह सफलता नौवें टेस्ट मैच में और 574 गेंद के बाद मिली क्योंकि इससे पहले वह कभी बायें हाथ के इस बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाये थे.
मिश्रा ने एडवर्डस (7) और बिशू (4) को एक ओवर में आउट करके कैरेबियाई पारी का अंत किया. रामपाल 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
भज्जी ने वेस्टइंडीज की पारी में दो विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज की पहली पारी 173 रनों पर सिमट गई.
इशांत शर्मा ने सरवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. सरवन केवल 3 रन ही बना सके.
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कुल तीन विकेट लिए. सरवन, सिमांस और सैमी इशांत की गेंद का बने शिकार.
इशांत का बॉलिंग फिगर रहा- 17 ओवर, 6 मेडन, 29 रन, 3 विकेट. उन्होंने सबसे किफाइती गेंदबाजी की, उनकी बॉलिंग इकॉनमी रही-1.70.