संकटमोचक वीवीएस लक्ष्मण के लगातार दूसरे अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज पर अच्छी बढ़त हासिल करके बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.इस तरह से उसने अब कुल 240 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
राहुल द्रविड़ ने 55 रन बनाए. द्रविड़ ने अपनी पारी में 171 गेंद खेली तथा तीन चौके लगाये.
लक्ष्मण ने अभी तक अपनी पारी में 171 गेंद का सामना करके छह चौके लगाये हैं.
पहली पारी में 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले लक्ष्मण दूसरी पारी में 72 रन पर खेल रहे हैं.
भारत ने बिना किसी नुकसान के 23 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी लेकिन दिन की 13वीं गेंद पर ही उसने विजय का विकेट गंवा दिया था.
द्रविड़ और मुकुंद ने दूसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की.
राहुल द्रविड़ ने 55 और अभिनव मुकुंद ने 48 रन का योगदान दिया जिससे भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 229 रन बनाये.
द्रविड़ ने एडवर्डस की उठती गेंद पर कट शाट खेला लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में रामनरेश सरवन के पास चली गयी.
मुकुंद को जब अपने पहले टेस्ट अर्धशतक के लिये केवल दो रन चाहिए थे तभी फिदेल एडवर्डस का बाउंसर
उनकी धर्यपूर्ण पारी को समाप्त कर गया.
मुकुंद ने अच्छी पारी खेली लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था.