क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लार्डस का ऐतिहासिक मैदान सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का गवाह भी बन सकता है.
श्रृंखला का पहला टेस्ट दोनों टीमों के बीच 100वां जबकि खेल के इतिहास का 2000वां टेस्ट मैच होगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा.
दुनिया की नंबर एक टीम भारत और तीसरे नंबर की इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट को आंकड़ों के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके साथ कई नये रिकार्ड बनेंगे.
दुनिया की नजरें साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर भी होंगी जो अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक बनाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
सचिन एमसीसी के आजीवन मानद सदस्य हैं जिसके तहत वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिये क्लब की मदद ले सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर से बात करते सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण.
भारत और इंग्लैंड के बीच लार्डस टेस्ट से पहले तेंदुलकर ने मिडिलसेक्स और इंग्लैंड महिला अकादमी की युवा क्रिकेटर रवीना लखतारिया का सामना किया.
अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक बनाने की दहलीज पर खड़े चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऐतिहासिक लार्डस टेस्ट की पूर्व संध्या में उत्तरी लंदन की एक 18 वर्षीय गेंदबाज का सामना किया.
इंग्लैंड के पास क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स एंडरसन और रियान साइडबाटम जैसे लंबे गेंदबाज थे.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इन अटकलों को खारिज किया कि टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का कद भारतीय बल्लेबाजों के लिये चिंता का सबब हो सकता है.
इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण का दारोमदार ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान पर होगा जिन्होंने 32 टेस्ट में 140 विकेट चटकाये हैं.
भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 या फिर 2-0 की जीत इंग्लिश क्रिकेट टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीमों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा देगी.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने सात टेस्ट मैचों में 44.88 की औसत से 404 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड टीम में तीन ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी लंबाई छह फुट से अधिक है. इसमें जेम्स एंडरसन, ब्राड और क्रिस ट्रेमलेट शामिल हैं.
कप्तान एंड्रयू स्ट्रास और केविन पीटरसन की खराब फार्म के लिए आलोचना कर रहे हों लेकिन इयान बेल, इओइन मोर्गन और मैट प्रायर की तिकड़ी इसकी भरपाई कर देती है.
भारत के विरुद्ध मुकाबले से पहले स्वान ने कहा, मुझे उन साथियों पर बहुत गुस्सा आता है जो मेरी गेंद पर कैच टपका देते हैं या मिसफील्ड करते हैं.
इंग्लिश क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान बेल ने भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने जब ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में रौंद डाला, तो भारत क्या चीज है.
आंकड़ों को अगर छोड़ दिया जाये तो चार टेस्ट की इस श्रृंखला को टेस्ट क्रिकेट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच शीर्ष स्थान की जंग के रूप में देखा जा रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते सुरेश रैना और हरभजन सिंह.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर ड्रेसिंग रूम में बैठे सुरेश रैना और हरभजन सिंह.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर बात करते भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार के साथ साथी खिलाड़ी सुरेश रैना.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास करते भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार.
अभ्यास मैच में वीवीएस लक्ष्मण जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की विफलता धोनी के लिये चिंता की बात है.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर गेंदबाजी का अभ्यास करते भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर बातचीत करते भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और मुनफ पटेल.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास करते भारत के धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर मस्ती करते भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र के दौरान खिलाडि़यों से मिलने जाते टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास करते भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र के दौरान कोच डंकन फ्लेचर से बात करते टीम इंडिया के खिलाड़ी राहुल द्रविड़.
टीम को द्रविड़ से मैराथन पारी खेलने की उम्मीद होगी. यह बल्लेबाज कैरेबियाई दौरे पर अच्छी फार्म में था लेकिन अभ्यास मैच में विफल रहा.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ट्रॉफी के साथ.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर साथी खिलाडि़यों के साथ आराम करते टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर साथी खिलाडि़यों से बात करते टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर खिलाडि़यों के साथ फुटबाल खेलते टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से पूर्व ड्रेसिंग रूप में बैठे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से पूर्व आराम फरमाते टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ साथी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह.
इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता की कोई कमी नहीं है जो इसे अधिक खतरनाक बनाता है.
इंग्लैंड में जहीर का खराब रिकार्ड हालांकि टीम के लिए चिंता का सबब है. यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के पिछले दो दौरों में केवल नौ विकेट हासिल कर पाया है.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान बात करने भारतीय गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार.
स्ट्रास ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि सचिन यहां शतक जमाना चाहेगा लेकिन हम ऐसा नहीं करने देंगे. यदि इससे उनका ध्यान भटकता है तो हमारे लिये यह अच्छा होगा’
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने स्वीकार किया कि उनकी टीम सचिन तेंदुलकर को लार्डस टेस्ट में सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने से रोकने की हरसंभव कोशिश करेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले अभ्यास करते भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंथ.
कृष्णामाचारी श्रीकांत के नेतृत्व में चयनसमिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन किया तो वे सहवाग को टीम से बाहर नहीं छोड़ पाए. हालांकि सहवाग चोटिल हैं.
विदेशी दौरों के लिए आमतौर पर 16 खिलाड़ियों की टीम चुनी जाती है लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को 17वें खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी गई है.