मैट प्रायर के शतक की मदद से इंग्लैंड ने लार्ड्स टेस्ट में भारत को 458 रनों की चुनौती दी है.
स्टुअर्ट ब्राड ने शतकवीर मैट प्रायर के साथ रिकार्ड साझेदारी ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 269 रन बनाकर घोषित की.
भारत ने 458 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 80 रन बनाये हैं.
भारत को अब भी जीत के लिये 378 रन की दरकार है.
बुरी खबर यह है कि गौतम गंभीर चोटिल हो गये हैं.
साथ ही सचिन तेंदुलकर भी अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये नहीं उतर पाएंगे.
भारत का दारोमदार पहली पारी में शतक जमाने वाले द्रविड़ और लक्ष्मण पर टिका है.
भारत की दूसरी पारी में ब्राड ने अभिनव मुकुंद (12) को जल्द ही आउट कर दिया.
इसके बाद राहुल द्रविड़ और वी वी एस लक्ष्मण ने दूसरे विकेट के लिये 61 रन जोड़े हैं. दोनों अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में मैट प्रायर के शानदार नाबाद 103 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी के हीरो रहे ब्राड जिन्होंने नाबाद 74 रन बनाये.
प्रायर और ब्राड ने सातवें विकेट के लिये 162 रन की अटूट साझेदारी निभाई.
गंभीर के चोटिल होने के बाद द्रविड़ ने भारतीय पारी का आगाज किया.
भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और मुकुंद जल्द पवेलियन लौट गये.
द्रविड़ ने इस तरह से बल्लेबाजी की मानो वह अपनी पिछली पारी ही आगे बढ़ा रहे हों.
लक्ष्मण को पांव जमाने में कुछ समय लगा लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से कुछ बेहतरीन शाट निकले.
प्रवीण ने एलिस्टेयर कुक और हरभजन ने एंड्रयू स्टास को आउट किया.
लक्ष्मण ने ट्रेमलेट पर लगातार तीन चौके भी जड़े.
प्रवीण ने सुबह कुक को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी.
इशांत ने इसके बाद फुललेंग्थ गेंद पर ट्राट के आफ स्टंप का उपरी हिस्सा थर्राया. ट्राट इस पर ड्राइव करने के लिये फ्रंटफुट पर आये थे लेकिन गेंद मूव करती हुई उनके बल्ले को चकमा दे गयी.
भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और मुकुंद जल्द पवेलियन लौट गये. तब टीम का स्कोर 19 रन था.
इशांत ने 16 गेंद के अंदर केविन पीटरसन, इयान बेल, और जोनाथन ट्राट को आउट किया.
इशांत ने इसके अलावा इयोन मोर्गन को भी पवेलियन की राह दिखा दी.
हरभजन ने स्ट्रास (32) को पगबाधा आउट करके मैच का एकमात्र विकेट लिया.
धोनी ने लंच के बाद इशांत की बजाय सुरेश रैना तथा फिर हरभजन और प्रवीण से गेंदबाजी करवाने का फैसला किया. इससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमने का मौका मिला.
प्रायर ने मोर्गन (19) के साथ छठे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी की.
प्रायर और ब्राड के सामने भारतीय गेंदबाजों की नहीं चली. इन दोनों ने सहजता से रन बटोरे.
हरभजन ने एंड्रयू स्टास को आउट किया.
प्रायर जहां अपना छठा शतक पूरा करने में सफल रहे वहीं ब्राड ने सातवां अर्धशतक बनाया.
प्रायर का शतक पूरा होने के बाद ही स्ट्रास ने पारी समाप्त घोषित की.
धोनी ने लगातार दूसरी पारी में स्वयं गेंद थामी लेकिन इससे दोनों बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला.
अब तक टेस्ट मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है जिसने 2004 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जोन्स में चौथी पारी में 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.