scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया

2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 1/12
बड़ी उम्मीदों के साथ क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर ऐतिहासिक 2000वां टेस्ट मैच खेलने के लिये उतरे भारत को पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के हाथों 196 रन की करारी हार झेलनी पड़ी.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 2/12
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने भारतीय पारी थर्रा कर रख दी. एंडरसन ने पांच और ब्राड ने तीन विकेट लिये जिससे 458 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम 261 रन पर ढेर हो गयी.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 3/12
इंग्लैंड की रनों के लिहाज से यह भारत पर पांचवीं बड़ी जीत है.
Advertisement
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 4/12
इंग्लैंड ने यह मैच जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की. इसके साथ ही उसने भारत की नंबर एक की कुर्सी के पाये भी कमजोर कर दिये.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 5/12
सचिन तेंदुलकर से इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाकर यादगार बनाने की उम्मीद थी लेकिन वह दोनों पारियों में सस्ते में सिमट गये.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 6/12
इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 474 रन पर समाप्त घोषित करने के बाद भारत को 286 रन पर आउट कर दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर और ब्राड की शानदार बल्लेबाजी से वह अपना पलड़ा भारी रखने में सफल रहा.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 7/12
भारत की तरफ से युवा सुरेश रैना (78) और वीवीएस लक्ष्मण (56) ही कुछ देर तक संघर्ष कर पाये.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 8/12
रैना ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण वह हार का अंतर ही कम कर पाये. आखिर में एंडरसन ने उन्हें नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया. रैना ने 136 गेंद खेली और दस चौके लगाये.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 9/12
जब लक्ष्मण 48 रन पर थे तब इंग्लैंड ने उनके खिलाफ विकेट के पीछे कैच के लिये डीआरएस का सहारा लिया लेकिन हाट स्पाट से साफ हो गया कि गेंद उनके बल्ले से लगकर नहीं गयी थी. लेकिन संकट के समय कई बेहतरीन पारियां खेलने वाले लक्ष्मण अपना 53वां अर्धशतक पूरा करने के बाद एंडरसन की कम उछाल वाली गेंद पर पुल करके मिडविकेट पर खड़े बेल को कैच देकर भारत को संकट में डाल गये. लक्ष्मण ने 113 गेंद खेली और आठ चौके लगाये.
Advertisement
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 10/12
तेंदुलकर ने जब संभवत: आखिरी बार लॉर्ड्स के मैदान पर कदम रखा तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. तेंदुलकर ने एंडरसन पर मिडविकेट पर चौका जड़कर अपना खाता खोला. लेकिन ग्रीम स्वान ने अगले ओवर में गंभीर को पगबाधा करके भारत की स्थिति नाजुक कर दी. स्वान की सीधी गेंद गंभीर के पैड से टकरायी थी तथा लंबी अपील पर कुछ देर विचार करने के बाद असद राउफ की उंगली उठ गयी.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 11/12
मैच के अंतिम दिन भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. भारतीय स्कोर अभी एक विकेट पर 80 रन से 94 रन पर पहुंचा था कि एंडरसन की गुडलेंग्थ एरिया में करायी गयी गेंद द्रविड़ के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर प्रायर के दस्तानों में चली गयी.
2000वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हारी टीम इंडिया
  • 12/12
यदि मैच के चौथे दिन इशांत शर्मा के छोटे से स्पैल को छोड़ दिया जाए तो इंग्लैंड ने दोनों टीमों के बीच इस 100वें टेस्ट मैच में पूरे समय अपना दबदबा बनाये रखा.
Advertisement
Advertisement