इशांत ने पारी के छठे ओवर में कुक (2) को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई.
एंड्रयू स्ट्रास (32) और एलिस्टेयर कुक की सलामी जोड़ी को इशांत और प्रवीण की सटीक गेंदबाजी के सामने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में पहला टेस्ट 196 रन से जीतकर चार टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है. इससे पहले तेज गेंदबाजों की मददगार पिच को भांपकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके तेज गेंदबाजों ने सही साबित किया.
ब्राड ने 66 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े. भारतीय गेंदबाजों ने पहले दो सत्र में अधिकतर समय मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा जिससे इंग्लैंड की टीम पहले सत्र में 27 ओवर में दो विकेट पर 69 जबकि दूसरे सत्र में 24 ओवर में छह विकेट पर 55 रन ही बना सकी.
इससे पहले ब्राड ने सर्वाधिक 64 रन बनाने के अलावा ग्रीम स्वान (28) के साथ नौवें विकेट के लिए उस समय सिर्फ 11.4 ओवर में ताबड़तोड़ 73 रन जोड़े जब टीम 124 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी.
द्रविड़ ने अब तक 38 गेंद की अपनी पारी में एक चौका मारा है जबकि लक्ष्मण ने 52 गेंद में दो चौके जड़े हैं. भारत अब भी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 197 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.
केविन पीटरसन ने गली में उनका आसान कैच लपका. राहुल द्रविड़ (नाबाद 7) और वीवीएस लक्ष्मण (नाबाद 13) ने इसके बाद भारत को और झटके नहीं लगने दिये.
भारत की भी शुरूआत काफी खराब रही और उसने पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (00) का विकेट गंवा दिया जो जेम्स एंडरसन का शिकार बने.
भारत की ओर से प्रवीण, इशांत शर्मा और एस श्रीसंत ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाये लेकिन मेजबान टीम स्टुअर्ट ब्राड (64) के अर्धशतक की मदद से 200 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही. प्रवीण ने 45, इशांत ने 66 जबकि श्रीसंत ने 77 रन खर्च किये.
प्रवीण कुमार की अगुआई में तेज गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 221 रन कर ढेर करने के बाद एक विकेट पर 24 रन बनाये.