तेज और स्विंग लेती पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को आसान शिकार बनाने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत करके तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर पहले दिन ही मजबूत पकड़ बना ली.
स्टुअर्ट ब्राड और टिम ब्रेसनन की कातिलाना गेंदबाजी से भारत 224 रन पर ही ढेर हो गया.
भारतीय स्कोर एक समय सात विकेट पर 111 रन था लेकिन धोनी की 96 गेंद पर दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली गयी 77 रन आतिशी पारी से वह 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा.
इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 25 ओवर में बिना किसी नुकसान के 84 रन बनाये.
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (नाबाद 52) और एलिस्टेयर कुक (नाबाद 27) श्रृंखला में पहली बार फार्म में दिख रहे हैं जिससे भारतीयों की परेशानी बढ़ गयी है. जहीर खान की अनुपस्थिति में भारत का कोई भी तेज गेंदबाज इन दोनों पर खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया. इंग्लैंड अब भारत से केवल 140 रन पीछे है और उसके सभी दस विकेट बचे हुए हैं.
एजबेस्टन की पिच से गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी, लेकिन भारतीयों को इससे कोई फायदा नहीं मिला.
कंधे के आपरेशन से उबरने के बाद वापसी करने वाले वीरेंद्र सहवाग (शून्य) और उनके सफल सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर (38) इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.
महाशतक का इंतजार कर रहे सचिन तेंदुलकर केवल एक ही रन बना सके.
अच्छी फार्म में चल रहे राहुल द्रविड़ ने भी महज 22 रनों का योगदान दिया और पहले सत्र में ही पवेलियन लौट गए.
ब्राड की गेंद पर कवर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में स्ट्रास में हाथों में चली गयी.
धोनी ने अपना अर्धशतक पूरा कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
धोनी शुरू से ही अपने नैसर्गिक अंदाज में खेल रहे थे.
धोनी ने शानदार 77 रनों का योगदान दिया.
सिर्फ भारतीय कप्तान धोनी ही इंग्लैंड के बॉलिंग आक्रमण के खिलाफ टिक सके.