पार्थिल पटेल और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच 103 रन की साझेदारी की मदद से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले भारत को गेंदबाजी में शुरूआती सफलता के बावजूद बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में संभावित जीत से महरूम होना पड़ा.
पार्थिव (95) और विराट कोहली (55) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये.
बीच में 32 ओवर में 224 रन और 20 ओवर में 164 रन के लक्ष्य के साथ मैच दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई लेकिन लगातार बारिश होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.
सलामी बल्लेबाज रहाणे ने स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में दो चौके मारे.
पार्थिव ने डर्नबैक की गेंद पर चौका और फिर थर्ड मैन पर दो रन के साथ 66 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
पार्थिव ने 107 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके मारे.
ब्राड के अगले ओवर में राहुल द्रविड़ (02) भी विवादास्पद तरीके से आउट हुए. मैदानी अंपायर बिली डाक्ट्रोव ने विकेट के पीछे कैच की अपील ठुकरा दी थी लेकिन इंग्लैंड के रैफरल मांगने पर टीवी अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें विकेटकीपर क्रेग कीस्वेटर के हाथों कैच आउट दिया.
रहाणे जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब ब्राड ने उन्हें समित पटेल के हाथों कैच करा दिया.
टीम इंडिया ने पावरप्ले में 38 रन जोड़े जबकि इस दौरान रैना का विकेट गंवाया जो डर्नबैक की धीमी बाउंसर को पुल करने की कोशिश में शार्ट फाइन लेग पर कुक को कैच दे बैठे.
भारत को गेंदबाजी में शुरूआती सफलता के बावजूद बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में संभावित जीत से महरूम होना पड़ा.