scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन

अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 1/14
अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन के करियर के पहले शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए. भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल में 201 रनों के कुल योग पर सात विकेट गंवाए. इसमें अकेले अश्विन के 103 रन शामिल हैं.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 2/14

वेस्टइंडीज की ओर से मार्लन सैमुएल्स और रवि रामपाल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि कप्तान डेरेन सैमी को दो विकेट मिले. फिडेल एडवडर्स और देवेंद्र बीशु ने एक-एक विकेट प्राप्त किए.

अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 3/14
तेंदुलकर अपने घरेलू मैदान पर महाशतक पूरा करके बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों की मुराद पूरी करने में सफल रहेंगे तभी रवि रामपाल खलनायक बनकर उभरे. तेंदुलकर जैसे ही आउट हुए पूरा स्टेडियम सकते में पड़ गया.
Advertisement
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 4/14

सचिन का विकेट 94 रन के निजी योग पर गिरा

जबकि कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे.

अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 5/14
आर अश्विन ने मुश्किल क्षणों में अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए शानदार शतक लगाया. अश्विन ने 118 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाए.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 6/14
तेंदुलकर की निराशा उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी. वह धीमे धीमे कदमों से जब पवेलियन जा रहे थे तो दर्शकों के भी चेहरे लटके हुए थे. उन्होंने अपने साथी विराट कोहली के साथ कुछ तेज रन भी लिये थे लेकिन उस शतक को बनाने से चूक गये जिसका पूरे क्रिकेट जगत को लगभग 6170 घंटों से इंतजार था. उन्होंने अपनी पारी में 153 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाये.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 7/14
तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी शतक इस साल 12 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में नागपुर में लगाया था. इसके बाद वह चार एकदिवसीय मैच और सात टेस्ट मैचों की 13 पारियां खेल चुके है. इस तरह से वह कुल 17 पारियों में शतक नहीं लगा पाये हैं.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 8/14
पिछले 258 दिन यानी आठ महीने और 13 दिन से चला आ रहा इंतजार वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिये माकूल पिच पर भी खत्म नहीं हो पाया. सचिन तेंदुलकर केवल 6 रन से महाशतक पूरा करने से चूक गये.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 9/14

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 81 रन बना लिए हैं.

Advertisement
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 10/14

केरेबियाई टीम का पहला विकेट छह रन के कुल योग पर गिरा. प्रज्ञान ओझा ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाने वाले एड्रियन बाराथ को तीन रन के निजी योग पर आउट किया.30 रन के कुल योग पर ओझा ने किर्क एडवडर्स को आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. किर्क ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 17 रन बनाए. उनका कैच धौनी

ने लपका.

अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 11/14
विराट कोहली ने 111 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रनों की आकर्षक पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 12/14
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी कुछ खास नहीं कर सके. वह आठ रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उनका विकेट विपक्षी टीम के कप्तान डैरम सामी ने झटका.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 13/14
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीसरे टेस्‍ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होते ही सबकी निगाहें सचिन तेंदुलकर की ओर लग गईं. उम्‍मीद की जा रही थी कि सचिन के महाशतक का इंतजार खत्‍म हो जाएगा. सचिन बड़ी सावधानी, पर तेजी के साथ अपने शतक की ओर बढ़ भी रहे थे, पर वे एक बार फिर बहुप्रतीक्षित महाशतक से चूक गए.
अश्विन का बल्ले से कमाल | महाशतक से चूके सचिन
  • 14/14

कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 590 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम पहली पारी में 482 रन बना सकी. इस तरह कैरेबियाई टीम को अब तक कुल 189 रनों की बढ़त मिल चुकी है. क्रेग ब्राथवेट 34 और डेरेन ब्रावो 27 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement
Advertisement