टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 17 जनवरी से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने जा रही है. पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जाएगा जहां सचिन पर सबकी निगाहें होंगी. सचिन टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं.
क्रिकेट की दुनिया में 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों के उस्ताद हैं. भारत की जीत में इनकी बल्लेबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काबलियत के विषय में जितना कहें उतना कम है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया नित नए पायदान चढ़ती जा रही है.
हैदराबाद के कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी टेस्ट मैचों के माने हुए खिलाड़ी हैं और लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं.
इस श्रृंखला में नए खिलाडि़यों के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने दिग्गजों पर भी क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी. युवराज सिंह के टीम में रहने से टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा.
भारत इस समय आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन है और वह चाहेगा की इसे कायम रखे. इसके लिए भारतीय जीत में सभी खिलाडि़यों को योगदान देना होगा. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को धार प्रदान करेंगे.
हरभजन सिंह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी से लोहे के चने चबाने को मजबूर कर देते हैं.
सलामी बल्लेबाज के रूप में गौतम गंभीर की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है. सहवाग के साथ मिलकर गंभीर टीम इंडिया को सशक्त शुरुआत दिलाते हैं.
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से दर्शक उम्मीद करेंगे कि वो एक बार फिर 300 रनों से ज्यादा की पारी खेलें.
जहीर खान की तेज गेंदों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज कितने समय तक मैदान में टिक पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.