बीजिंग ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्पेन ने बारहवें हॉकी विश्वकप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 4-2 से हराया.
पिछले विश्वकप की कांस्य पदक विजेता स्पेनिश टीम पूरे मैच खासकर दूसरे हाफ में दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका के लिये जूलियन हाइक्स और इयान हेली ने गोल दागे.
स्पेन के लिये राक ओलिवरी, डेविड अलेग्रे, रौड्रिगो ग्राजा और पाल कामेडा ने गोल किये.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने स्पेन की मजबूत टीम को कड़ी टक्कर दी और पहले हाफ में स्कोर 2-2 से बराबर रहा.
पहले हाफ में स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद भी अंतत: जीत का सेहरा स्पेन के सिर बंधा.