दक्षिण अफ्रीका ने नौवें मिनट में हार्पर के गोल की मदद से बढ़त बनाई जब इस स्ट्राइकर ने जस्टिन रीड रोस के शानदार पास को गोल की राह दिखाई.
इंग्लैंड की ओर से हमले जारी रखते हुए रोब मूर ने 23वें मिनट में दायें छोर से अकेले दम पर बेहतरीन मूव बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के डिफेंडरों को पछाड़कर गेंद गोल में डालकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया.
पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 3-1 से हराने वाले इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड मैनटल (13वें और 56वें मिनट), रोब मूर (23वें), एशले जैकसन (42वें), निक कैटलिन (44वें) और इयान मैकाय (45वें) ने गोल दागे जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्विन हार्पर (नौवें और 53वें), नोरिस जोन्स लायड (24वें) और थार्टन मैकडेड (67 वें) ने गोल किये.
इंग्लैंड ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मंगलवार, 2 मार्च को हॉकी विश्व कप के पूल बी के मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 6-4 की शानदार जीत दर्ज की.