दक्षिण कोरिया से पहला मैच ड्रा खेलने के बाद पिछली विजेता और ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी ने युवा फ्लोरियन फुक्स के दो गोल की बदौलत बुधवार को पूल ए की कमजोर टीम कनाडा को 6-0 से रौंदकर 12वें हॉकी विश्व कप में अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
जर्मनी के लिये बेंजामिन वेस ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद जान मार्को मोंटेक (20वां मिनट), कप्तान मैक्स म्यूलर (22वां), मार्टिन हेनर (28वां) ने पेनल्टी कार्नर को तब्दील किया. युवा फ्लोरियन फुक्स (58वां और 64वां मिनट) ने दो गोल किये.
कनाडा की टीम एक भी बार मैच में लौटती नहीं दिखी.
जर्मन हमलों का कनाडाई डिफेंडरों के पास कोई तोड़ नहीं था.
जर्मन हमलों का कनाडाई डिफेंडरों के पास कोई तोड़ नहीं था.
पिछली विजेता और ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी ने कनाडा को 6-0 से रौंदकर 12वें हॉकी विश्व कप में अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की.