न्यूजीलैंड ने बेजोड़ डिफेंस और खिलाड़ियों के बीच गजब के तालमेल की बदौलत 12वें हाकी विश्व कप के पूल ‘ए’ मैच में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल कर लिया.
न्यूजीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि पहले दो मैच में जीत और ड्रा खेलने वाली कोरिया का अंतिम चार का सफर मुश्किल हो गया है.
अपनी तेजी से लिये मशहूर एशियाई दिग्गज कोरिया में वो दमखम नहीं दिखा जिसके लिए टीम जानी जाती है. उसके खिलाड़ी गेंद पर नियंत्रण रखने में जूझते नजर आये जबकि पासिंग भी दिशाहीन रही.
टीम की मैन टू मैन मार्किंग भी नाकाम साबित हुई.
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का डिफेंस कोरिया के स्ट्राइकरों के लिए चट्टान साबित हुआ जबकि विजेता टीम के खिलाड़ियों ने गेंद पर गजब का नियंत्रण दिखाया.
कोरियाई टीम इसके अलावा सात पेनल्टी कार्नर में से एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर सकी जबकि न्यूजीलैंड ने अपने एकमात्र पेनल्टी कार्नर पर गोल किया.