scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उरूग्वे से मिली शिकस्त

मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उरूग्वे से मिली शिकस्त
  • 1/5
एटलेटिको मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर डिएगो फोरलान के दो गोल से उरूग्वे ने फीफा विश्व कप के ग्रुप ‘ए’ के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से शिकस्त देकर मेजबान टीम के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया. ग्रुप ए के पहले राउंड का यह मैच प्रिटोरिया के वर्सफेल्ड स्टेडियम में 16 जून, 2010 को खेला गया.
मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उरूग्वे से मिली शिकस्त
  • 2/5
फारवर्ड डिएगो फोरलान ने दूसरा गोल 80वें मिनट में पेनल्टी के जरिये लगाया. दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिये दूसरे हाफ का 76वां मिनट काफी दुखद साबित हुआ क्योंकि रैफरी ने उनके गोलकीपर खुने को लाल कार्ड दिखाया जिसके बाद मेजबान टीम को पियेनार की जगह जोसफ को मैदान पर उतारना पड़ा. वह पेनल्टी में फोरलान के गोल को नहीं रोक सके.
मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उरूग्वे से मिली शिकस्त
  • 3/5
उरूग्वे के स्ट्राइकर डियेगो फोरलान और मिडफिल्डर अल्वारो परेरा गोल करने के बाद खुशी मनाते हुए. डियेगो फोरलान को ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया.
Advertisement
मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उरूग्वे से मिली शिकस्त
  • 4/5
दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिये दूसरे हाफ का 76वां मिनट काफी दुखद साबित हुआ क्योंकि रैफरी ने उनके गोलकीपर खुने को लाल कार्ड दिखाया जिसके बाद मेजबान टीम को पियेनार की जगह जोसफ को मैदान पर उतारना पड़ा.
मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उरूग्वे से मिली शिकस्त
  • 5/5
दक्षिण अफ्रीका पिछले दो मैचों में भी उरूग्वे को हरा नहीं सकी है. 1997 में उन्हें उरूग्वे से 3-4 से हार मिली थी जबकि सितंबर 2009 में मैच गोलरहित ड्रा रहा था. उरूग्वे के ग्रुप ‘ए’ में दो मैच में चार अंक हो गये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका का एक अंक है. अब अगर मेजबान टीम को टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें 22 जून को फ्रांस को शिकस्त देनी होगी.
Advertisement
Advertisement