इस मशाल की अगुवाई में भारत के विभिन्न कोनों से कलाकारों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
आज सुबह से ही मीडिया वाले भी वाघा बॉर्डर पर अपने कैमरे लिए मशाल आने का इंतजार कर रहे थे.
कॉमनवेल्थ खेलों की मशाल आज वाघा बॉर्डर से होकर भारत आई. इस मौके पर वहां काफी मात्रा में लोग मौजूद थे.
कॉमनवेल्थ खेलों के मद्देनजर रेल मंत्री ममता बेनर्जी ने कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस नामक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ सांसद सचिन पायलट भी मौजूद थे.
कॉमनवेल्थ खेलों के मद्देनजर रेल मंत्री ममता बेनर्जी ने कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस नामक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसी के साथ दौड़ पड़ी कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस.
लंदन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के सफर की औपचारिक शुरुआत के मौके पर भारत की राष्ट्रपाति प्रतिभा पाटिल को मशाल सौंपतीं ब्रिटेन की महारानी.
लंदन में ब्रिटेन की महारानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के सफर की औपचारिक शुरुआत की.
वाघा बॉर्डर से मशाल आने के इंतजार में खड़े सुरक्षाकर्मी.
मशाल के भारत आने के दौरान वाघा बार्डर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.
अभिनव बिंद्रा सहित इस अवसर पर भारत की ओर से 12 नामचीन खिलाड़ी मौजूद थे.
इंडियन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने भी लंदन में मशाल थाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के सफर की औपचारिक शुरुआत की थी.