scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी

डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 1/9
कॉमनवेल्थ खेल 3 अक्टूबर से शुरु होने हैं और तैयारियां है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही और अब तो यह डर भी सताने लगा है कि अगर काम की रफ्तार यही रही तो ये बदइंतजामी खेलों के दौरान हमारी नाक न कटवा दे.
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 2/9
खेलों तैयारियां पूरी करने की डेडलाइन दिसंबर 2009 के बाद से तीन बार बढ़ चुकी है लेकिन आलम यह है कि अब भी कई स्टेडियम अधूरे हैं.
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 3/9
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से दुनिया दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों का शानदार आगाज और अंजाम देखेगी लेकिन चारो तरफ बिखरी हैं निर्माण सामग्री का मलबा यह सवाल कर रहा है कि क्या वक्त रहते इस सबसे अहम स्टेडियम में काम पूरा हो पाएगा.
Advertisement
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 4/9
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का हाल यह है कि यहां अब भी 15-20 फीसदी काम बाकी है जिसे जल्दबाजी में पूरा किया जा रहा है.
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 5/9
तालकटोरा स्टेडियम तालाब बन गया है. यहां स्टेडियम के उद्घाटन के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है.
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 6/9
कई दूसरे स्टेडियम का हाल और भी बुरा है. तीन-तीन डेडलाइन पार कर चुके ये प्रोजेक्ट्स इतने पिछड़ चुके हैं कि खेलों से पहले पूरे हो जाएं यही बड़ी बात होगी. हालांकि सरकार अब भी दावा कर रही है कि सबकुछ वक्त रहते पूरा हो जाएगा लेकिन हकीकत को सबकी नजरों से छुपाने के लिए कई स्टेडियम में अभी से मीडिया की नो एंट्री कर दी गई है.
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 7/9
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का हाल तो एक बारिश के बाद ही बुरा हो गया. यहां बारिश में वुडेन फ्लोर ही नहीं खराब हुआ बल्कि यहां तेज आंधी में स्टेडियम की छत ही उड़ गई.
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 8/9
शिवाजी स्टेडियम भगवान भरोसे है. यहां का काम खेलों से पहले पूरा होने के आसार कम ही दिख रहे हैं.
डेडलाइन हुई डेड, लटकी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी
  • 9/9
सीरीफोर्ट स्टेडियम में भी काम अधुरा हो रखा है. यहां तो मीडिया से हकीकत छुपाने की कोशिश भी की जा रही है और मीडिया के भीतर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement