समापन समारोह के दौरान गंगा को भारत के कई प्रमुख मंदिरों से गुजरते हुए दिखाया गया. स्क्रीन पर इस बीच ताज महल और आधुनिक वास्तुकला की छवि भी देखने को मिली.
मेजबान चीन इन खेलों में वैश्विक खेल महाशक्ति के अपने सिंहासन को बरकरार रखते हुए 199 स्वर्ण सहित 400 से भी अधिक पदक जीतकर चोटी पर रहा. दक्षिण कोरिया चीन से काफी पीछे दूसरे स्थान पर रहा जबकि जापान ने तीसरा स्थान हासिल किया.
भारत ने पदक के लिहाज से एशियाई खेलों का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारत 14 स्वर्ण, 17 रजत और 33 कांस्य पदक सहित रिकार्ड 64 पदक जीतकर छठे स्थान पर रहा.
इन एशियाड खेलों के आयोजन से ग्वांग्झू के बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार हुआ.
16वें एशियाड के समापन समारोह के बाद पूरा ग्वांग्झू शहर आतिशबाजी से सतरंगी छठा से नहा उठा.
इस दौरान कोरिया ओलंपिक कमेटी के शेख अहमद अल फहाद अल सबाह ने ध्वज ग्रहण करते हुए ग्वांग्झू को बॉय बॉय कह कर सभी लोगों को इंचियोन आने का निमंत्रण दिया.
चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी द्वारा आर्मी बैंड की प्रस्तुति दी गई. इसके बाद एशियाड के ध्वज को 2014 एशियाड के मेजबान साउथ कारिया के इंचियोन शहर को सौंपा गया.
एशियाड में भाग लेने वाले सभी 43 देशों के ध्वज कार्यक्रम स्थल पर फहराए गए और इसके बाद सभी देशों के दल ने एक-एक कर मार्च पास्ट किया. भारत की ओर से विजेंद्र सिंह ने तिरंगा थामे भारतीय दल की अगुआई की.
ड्रैगन डांस के साथ ही ग्वांग्झू टावर से जबरदस्त आतिशबाजी की गई.
इंडोनेशिया के कलाकारों ने जीव जंतुओं की जिंदगी को संगीत से जोड़कर पेश किया तो मंगोलिया के कलाकरों ने प्राचीन छापामार युद्ध कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को हैरत में डाल दिया.
रवि त्रिपाठी व तान्या गुप्ता के नेतृत्व में लगभग दो सौ चीनी व भारतीय कलाकार लहंगा चोली पहने बॉलीवुड गीतों पर स्टेज पर थिरकने लगे तो वहां मौजूद दर्शकों में जोश भर गया. कलाकरों ने ‘साजन जी घर आए’ पर डांस कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
‘लीव योर सॉन्ग हियर..’ कार्यक्रम के अंतर्गत 43 प्रतिभागी देशों ने अपने अपने संगीत से दर्शकों को मुग्ध कर दिया.
हेंक्संसा आईलैंड पर पर्ल नदी के तट पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत चीन के राष्ट्रगान के साथ हुई. राष्ट्रगान के बाद मेजबान देश का राष्ट्रध्वज फहराया गया और फिर नन्हें कलाकरों ने संगीतमय प्रस्तुति दी.
16वें एशियाड के समापन समारोह में खास बात रही बॉलीवुड का जादू. चीन व भारत के कलाकारों ने भारतीय परिधानों में सज धजकर बॉलीवुड के गीतों पर जैसे ही थिरकना शुरू किया वहां मौजूद हर दर्शक अपने आप को झूमने से नहीं रोक सका.
ग्वांग्झू में 16 दिनों तक पदकों की जोर आजमाइश के बाद शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 16वें एशियाई खेलों का समापन हो गया.