शानदार फार्म में चल रहे कप्तान गौतम गंभीर के लगातार दूसरे नाबाद शतक की बदौलत भारत ने आज तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत हासिल कर ली.
न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 224 रन पर रोकने के बाद भारत ने यह लक्ष्य 39.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
जयपुर में पिछले मैच में नाबाद 138 रन बनाने वाले गंभीर ने उसी लय को बरकरार रखते हुए 117 गेंद में नाबाद 126 रन की पारी खेली.
भारत ने एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के रूप में गंवाया जो डेनियल विटोरी के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए.