scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत

एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 1/35
12 नवंबर से लेकर 27 नवंबर 2010 तक ग्वांगझाऊ चीन में 16वें एशियाई खेल का आयोजन किया गया.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 2/35
‘लीव योर सॉन्‍ग हियर..’ कार्यक्रम के अंतर्गत 43 प्रतिभागी देशों ने अपने अपने संगीत से दर्शकों को मुग्ध कर दिया.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 3/35
इंडोनेशिया के कलाकारों ने जीव जंतुओं की जिंदगी को संगीत से जोड़कर पेश किया तो मंगोलिया के कलाकरों ने प्राचीन छापामार युद्ध कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को हैरत में डाल दिया.
Advertisement
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 4/35
रवि त्रिपाठी व तान्या गुप्ता के नेतृत्व में लगभग दो सौ चीनी व भारतीय कलाकार लहंगा चोली पहने बॉलीवुड गीतों पर स्टेज पर थिरकने लगे तो वहां मौजूद दर्शकों में जोश भर गया. कलाकरों ने ‘साजन जी घर आए’ पर डांस कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 5/35
इससे पूर्व एशियाई खेल 1990 में भी चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित हो चुके हैं.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 6/35
एशिया गेम्स टाउन के अंतर्गत एथलीट विलेज, तकनीकी अधिकारी विलेज, मीडिया विलेज, मुख्य मीडिया केंद्र और अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्ट भी शामिल हुएं.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 7/35
एशियाड में भाग लेने वाले सभी 43 देशों के ध्वज कार्यक्रम स्थल पर फहराए गए और इसके बाद सभी देशों के दल ने एक-एक कर मार्च पास्ट किया.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 8/35
विजेंद्र के मुक्के के साथ-साथ भारत ने एथलेटिक्स में एक नए अध्याय की शुरुआत की.एथलेटिक्स में इतने अच्छे प्रदर्शन से सभी अचंभित थे.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 9/35
एथलेटिक्स में सुधा सिंह ने 3000 मीटर की स्टीपलचेज स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता.
Advertisement
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 10/35
हालांकि अभी तक सबसे ज़्यादा स्वर्ण पदक हमने 1951 के दिल्ली एशियन गेम्स में जीते थे. तब भारत ने 17 स्वर्ण पदक जीते थे लेकिन तब एशियन गेम्स में भाग लेने वाले देशों की संख्या भी बहुत कम थी.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 11/35
सोमदेव देववर्मन ने पुरुष एकल टेनिस मुबाबले में स्‍वर्ण पदक जीता.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 12/35
16वें एशियन गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि शुरुआत में पदकों का कारवां धीमे-धीमे चल रहा था लेकिन इस कारवां ने सही समय में गति पकड़ी और इस बार के खेलों को यादगार बना गई.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 13/35
इस बार एशियन गेम्स में भारत 14 स्वर्ण, 17 रजत और 33 कांस्य पदक सहित रिकार्ड 64 पदक जीतकर छठे स्थान पर रहा.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 14/35
सोमदेव देववर्मन और सनम सिंह ने  डबल्स टेनिस मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीता.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 15/35
सोमदेव देववर्मन और सनम सिंह ने  डबल्स टेनिस मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीता.
Advertisement
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 16/35
शूटिंग मुकाबले मे रंजन सोढ़ी ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 17/35
एथलेटिक्स में प्रीजा श्रीधरन ने महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में स्‍वर्ण पदक जीता.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 18/35
पंकज आडवाणी ने मेन्स इंगलिश बिलियर्ड सिंगल में स्‍वर्ण पदक जीता.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 19/35
एथलेटिक्स में महिलाओं की 4×400 मीटर रिले में मनजीत कौर, सिनी जोस, अश्विनी चिदानंदा और मनदीप कौर की टीम ने स्‍वर्ण जीता.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 20/35
हालांकि अभी तक सबसे ज़्यादा स्वर्ण पदक हमने 1951 के दिल्ली एशियन गेम्स में जीते थे. तब भारत ने 17 स्वर्ण पदक जीते थे लेकिन तब एशियन गेम्स में भाग लेने वाले देशों की संख्या भी बहुत कम थी.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 21/35
एथलेटिक्स में जोसफ इब्राहम ने पुरुष हर्डल रेस में स्‍वर्ण जीता.
Advertisement
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 22/35
इसके साथ ही भारत ने 1982 में दिल्ली एशियाई खेलों में जीते 57 पदकों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 23/35
एशियन गेम्स में सबसे यादगार लम्हा तब था जब बजरंग लाल ने नौकायन में स्वर्ण पदक जीता. किसी ने इस स्वर्ण पदक की कल्पना भी नहीं की थी.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 24/35
एथलेटिक्स में अश्विनी ने महिला हर्डल रेस में स्‍वर्ण जीता.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 25/35
इस बार एशियन गेम्स में भारत 14 स्वर्ण, 17 रजत और 33 कांस्य पदक सहित रिकार्ड 64 पदक जीतकर छठे स्थान पर रहा.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 26/35
16वें एशियन गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि शुरुआत में पदकों का कारवां धीमे-धीमे चल रहा था लेकिन इस कारवां ने सही समय में गति पकड़ी और इस बार के खेलों को यादगार बना गई.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 27/35
एशियाई खेलों में हॉकी में भारत को पाकिस्तान को क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में तीन के मुक़ाबले दो गोलों से जीत हासिल हुई.इस मैच में संदीप सिंह के दो गोलों की बदौलत भारत तीन के मुक़ाबले दो गोलों से जीत हासिल हुई.
Advertisement
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 28/35
भारत की सबसे बड़ी जीत राष्ट्रमंडल खेलों में थी जहाँ उसने पाकिस्तान को 7-4 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया था.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 29/35
साल की शुरुआत में भारत में हुए हॉकी विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया था. इसके बाद सुल्तान अज़लान शाह कप प्रतियोगिता में भारत को 4-2 से जीत मिली.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 30/35
हेंक्संसा आईलैंड पर पर्ल नदी के तट पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत चीन के राष्ट्रगान के साथ हुई. राष्ट्रगान के बाद मेजबान देश का राष्ट्रध्वज फहराया गया और फिर नन्हें कलाकरों ने संगीतमय प्रस्तुति दी.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 31/35
ड्रैगन डांस के साथ ही ग्वांग्झू टावर से जबरदस्त आतिशबाजी की गई.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 32/35
एशियाड में भाग लेने वाले सभी 43 देशों के ध्वज कार्यक्रम स्थल पर फहराए गए और इसके बाद सभी देशों के दल ने एक-एक कर मार्च पास्ट किया.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 33/35
इंडोनेशिया के कलाकारों ने जीव जंतुओं की जिंदगी को संगीत से जोड़कर पेश किया तो मंगोलिया के कलाकरों ने प्राचीन छापामार युद्ध कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को हैरत में डाल दिया.
Advertisement
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 34/35
‘लीव योर सॉन्‍ग हियर..’ कार्यक्रम के अंतर्गत 43 प्रतिभागी देशों ने अपने अपने संगीत से दर्शकों को मुग्ध कर दिया.
एशियन गेम्‍स 2010 में छाया भारत
  • 35/35
16वें एशियाड के समापन समारोह में खास बात रही बॉलीवुड का जादू. चीन व भारत के कलाकारों ने भारतीय परिधानों में सज धजकर बॉलीवुड के गीतों पर जैसे ही थिरकना शुरू किया वहां मौजूद हर दर्शक अपने आप को झूमने से नहीं रोक सका.
Advertisement
Advertisement