scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम

एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 1/12
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में फिलिप ह्यूज की यह फोटो दिखी. एडिलेड ओवल के ड्रेसिंग रूम में अभी भी ह्यूज के नाम का लॉकर है.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 2/12
मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों ने 63 मिनट मौन रखकर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 3/12
मैच से पहले टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी ने कर्ण शर्मा को टेस्ट कैप पहनाई. कर्ण ने अपने पहले टेस्ट में डेविड वार्नर का अहम विकेट झटका.
Advertisement
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 4/12
मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज बाउंसर फेंकने में जरा भी नहीं हिचकिचाए.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 5/12
बाउंसर से बचता ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 6/12
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर जैसे ही 63 के स्कोर पर पहुंचे उन्होंने आसमान की ओर देखा और अपना बल्ला  उठाकर ह्यूज को याद किया.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 7/12
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए. ईशांत और वरुण एरोन ने 88 रन तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटक लिए थे.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 8/12
डेविड वार्नर ने शानदार सेंचुरी जड़ी और 145 रनों की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए. वार्नर ने अपनी पारी के दौरान 19 चौके जड़े.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 9/12
कप्तान माइकल क्लार्क को 60 रन बनाकर पीठ के दर्द के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए. मैच के दूसरे दिन उनके बल्लेबाजी करने पर तो संशय बना ही हुआ है साथ ही हो सकता है कि वो अगला टेस्ट भी न खेल सकें.
Advertisement
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 10/12
क्लार्क 60 के निजी योग पर खेल रहे थे. ईशांत शर्मा की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश में उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. उन्हें मैदान में फिजियो की मदद लेनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद वह खेलने की स्थिति में नहीं दिखे. फिजियो की सलाह पर क्लार्क को मैदान के बाहर ले जाया गया.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 11/12
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस तरह से मैच से पहले फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी.
एडिलेट टेस्ट का पहला दिन डेविड वार्नर की सेंचुरी के नाम
  • 12/12
दिन के आखिरी ओवरों में मोहम्मद शमी ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. शमी ने नाथन लियोन और ब्रैड हैडिन को आउट किया.
Advertisement
Advertisement