scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर

एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 1/9
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टीम इंडिया को दूसरे दिन महज एक ही विकेट मिला. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो शतक पड़े. पहले दिन नाबाद लौटे बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ अभी भी 162 पर नाबाद लौटे जबकि कप्तान माइकल क्लार्क ने 128 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 517 रन बना लिए हैं.
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 2/9
क्लार्क एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उनकी पीठ में दर्द शुरू हो गया था जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. दूसरे दिन क्लार्क बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार लय में रन बनाए.
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 3/9
दोनों ने मिलकर 163 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 500 के पार पहुंचाया. इन दोनों ने मिलकर सभी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की और खूब रन बटोरे.
Advertisement
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 4/9
स्टीवन स्मिथ अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. स्मिथ 231 गेंद पर 21 चौकों की मदद से 162 रन बना चुके हैं. स्मिथ ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा और टेस्ट में बेस्ट स्कोर (172) से महज 10 रन पीछे हैं.
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 5/9
माइकल क्लार्क की जितनी तारीफ की जाए कम है. उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि वो दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने मैदान पर वापसी की और सेंचुरी भी ठोकी. यह क्लार्क के टेस्ट करियर की 28वीं सेंचुरी थी.
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 6/9
दूसरे दिन भारत के लिए किसी भी तेज गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला. विराट कोहली भी काफी परेशान दिखे और गेंदबाजों से लगातार बात करते नजर आए.
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 7/9
बारिश ने दूसरे दिन मैच में कई बार खलल डाला. बारिश के चलते लंच पहले घोषित कर दिया गया और दूसरे दिन का खेल भी समय से पहले रोकना पड़ा.
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 8/9
दूसरे दिन भारत को एकमात्र विकेट माइकल क्लार्क के रूप में मिला. कर्ण शर्मा ने क्लार्क को आउट किया. यह कर्ण का दूसरा टेस्ट विकेट था. इससे पहले उन्होंने पहले दिन डेविड वार्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
एडिलेड टेस्ट Day 2: क्लार्क, स्मिथ की सेंचुरी, भारत बैकफुट पर
  • 9/9
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जिस तरह से टीम इंडिया मैदान से लौट रही थी उनके चेहरे के हाव भाव बता रहे थे कि उनके लिए यह कितना मुश्किल दिन रहा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement