scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन

एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 1/11
एडिलेड टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम रहा. कोहली ने 115 रनों की शतकीय पारी खेली.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 2/11
कोहली ने 184 गेंद पर 12 चौकों की मदद से यह पारी खेली. शतक का जश्न कोहली ने अपने ही अंदाज में मनाया.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 3/11
विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 7वां सैंकड़ा जड़ा और कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने. कोहली से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय हजारे ऐसा कर चुके हैं.
Advertisement
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 4/11
कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 81, अजिंक्य रहाणे के साथ 101 और रोहित शर्मा के साथ 74 रनों की साझेदारी निभाई.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 5/11
विराट जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनका स्वागत मिशेल जॉनसन ने बाउंसर गेंद से किया. बाउंसर विराट के हेलमेट से जा टकराई. इसके बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनका हाल पूछने पहुंच गए. खुद जॉनसन भी काफी घबराए नजर आए.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 6/11
कप्तान क्लार्क इस तेज गेंदबाज के पास गए और उनकी पीठ पर हाथ फेरकर उन्हें काम डाउन होने के लिए कहा.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 7/11
मिशेल जॉनसन ने अभी तक दो विकेट झटक लिए हैं. उन्होंने  मुरली विजय और विराट कोहली को पवेलियन भेजा.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 8/11
शिखर धवन के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा था. धवन 25 रन बनाकर रेयान हैरिस का शिकार बने.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 9/11
रहाणे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इस दौरान 10 झन्नाटेदार चौके भी जड़े.
Advertisement
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 10/11
पुजारा 73 रन बनाकर बोल्ड हुए. पुजारा ने टेस्ट करियर का छठा पचासा जड़ा.
एडिलेड टेस्ट day 3: विराट कोहली की सेंचुरी के नाम रहा दिन
  • 11/11
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉनसन, लियोन ने दो-दो जबकि हैरिस ने एक विकेट झटका.
Advertisement
Advertisement