scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन

एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 1/11
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर उस समय गहमागहमी हो गई जब तेज गेंदबाज वरुण एरोन और डेविड वार्नर के बीच तीखी बहस हो गई. इस टेस्ट सीरीज में पहली बार दोनों टीमों के बीच आक्रामकता देखने को मिली.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 2/11
नोबॉल पर बोल्ड होने के बाद अंपायर द्वारा वापिस बुलाए गए वार्नर और एरोन के बीच जमकर बहस हो गई. यह घटना 34वें ओवर की थी जब एरोन को गेंद सौंपी गई थी. एरोन ने दूसरे ओवर में वार्नर को बोल्ड कर दिया जो उस समय 66 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद वार्नर, एरोन, शेन वाटसन और शिखर धवन आपस में उलझ गए और अंपायर को उन्हें शांत कराने के लिए दखल देना पड़ा. अगली गेंद के बाद अंपायर इयान गूड ने सिली मिडऑन पर खड़े धवन से बात की जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वार्नर को शांत कराने की कोशिश की.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 3/11
डेविड वार्नर ने लगातार दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 102 रन बनाए.
Advertisement
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 4/11
इस दौरान वार्नर ने 166 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और एक छक्का लगाया.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 5/11
वार्नर पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी कर्ण शर्मा का शिकार बने. उन्हें कर्ण ने क्लीन बोल्ड किया.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 6/11
कर्ण शर्मा ने दूसरी पारी में अभी तक दो विकेट ले लिए हैं. इससे पहले डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने दो ही विकेट लिए. इस तरह से मैच में उनके नाम पर चार विकेट दर्ज हो गए हैं.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 7/11
वरुण एरोन की एक नोबॉल वार्नर आउट हुए थे, जबकि माइकल क्लार्क को उन्होंने आउट किया.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 8/11
भारतीय कप्तानी विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोक पाने में नाकाम रहे. गेंदबाजी एक्सपेरिमेंट हो या फील्ड रिप्लेसमेंट सब करके भी वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक नहीं सके.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 9/11
पहली पारी में नाबाद शतक बनाकर लौटे स्टीवन स्मिथ दूसरी पारी में भी पचासा जड़कर नाबाद हैं.
Advertisement
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 10/11
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 363 रनों की बढ़त मिल चुकी है, जबकि उसके पांच विकेट अभी बचे हैं.
एडिलेड टेस्ट Day 4: ... जब भिड़े वार्नर और एरोन
  • 11/11
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में भारत को 444 रनों पर समेट दिया. एक समय भारतीय टीम का स्कोर 369 रनों पर पांच विकेट था और लग रहा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर कतई बढ़त नहीं लेने देगा, लेकिन दाएं हाथ के ऑफब्रेक स्पिनर नाथन लियोन ने पहली पारी में पांच विकेट झटककर टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर दिया.
Advertisement
Advertisement