scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी

एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 1/11
एडिलेड टेस्ट मैच का आखिरी दिन उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन आखिरकार नाथन लियोन की फिरकी विराट कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहला टेस्ट मैच 48 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 2/11
विराट का एडिलेड में मौजूद क्रिकेट फैन्स ने खड़े होकर तालियां बजाकर अभिवादन किया. विराट ने 141 रनों की शानदार पारी खेली.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 3/11
लियोन की गेंद पर विराट ने जैसे ही मार्श को कैच थमाया पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जश्न में डूब गई, जबकि कोहली काफी देर तक क्रीज पर निराश खड़े नजर आए.
Advertisement
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 4/11
विराट कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 5/11
नाथन लियोन ने मुरली विजय को सेंचुरी नहीं बनाने दी और उन्हें उस समय एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया जब वो 99 रन बनाकर खेल रहे थे.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 6/11
नाथन लियोन ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. लियोन की शानदार फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाज नतमस्तक हो गए.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 7/11
रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि क्रिस रॉजर्स के हाथ में गई गेंद रहाणे के पैड से लगकर गई थी. लियोन ने अपील की और रहाणे आउट दे दिए गए.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 8/11
मुरली विजय ने 234 गेंद पर 99 रनों की मैराथन पारी खेली और विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 185 रन जोड़े.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 9/11
कप्तानी डेब्यू में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले कोहली दुनिया के दूसरे जबकि भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा सिर्फ एक ही खिलाड़ी कर सका है.
Advertisement
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 10/11
कोहली के अलावा ग्रेग चैपल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट कप्तानी डेब्यू में दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ी थी. इसके अलावा कोहली ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं.
एडिलेड टेस्टः कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ी लियोन की फिरकी
  • 11/11
टेस्ट क्रिकेट में यह कोहली का 8वां शतक है. विदेशी पिचों पर यह कोहली का पांचवां जबकि एडिलेड में यह कोहली की तीसरी सेंचुरी है. इससे पहले 2012 में कोहली इसी ग्राउंड पर सेंचुरी जड़ चुके हैं. हालांकि भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 298 रनों की करारी हाल झेलनी पड़ी थी.
Advertisement
Advertisement