scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी

गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 1/8
ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाज गाबा की तेज पिच पर टिक नहीं पाएंगे. लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाम रहा. भारत ने day 1 के स्टंप्स तक चार विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. पहला दिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के नाम रहा.
गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 2/8
मुरली विजय ने 213 गेंद पर 144 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 22 झन्नाटेदार चौके भी जड़े.
गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 3/8
यह टेस्ट क्रिकेट में मुरली विजय का पांचवां शतक है. रोचक बात यह है कि पांच में से चार शतक मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही ठोके हैं, जबकि एक शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था. एडिलेड टेस्ट में मुरली विजय 99 रन पर आउट हुए थे.
Advertisement
गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 4/8
अजिंक्य रहाणे भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ उस समय रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद थे.
गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 5/8
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने पहला विकेट लिया था, उन्होंने शिखर धवन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया था.
गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 6/8
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके, उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 7/8
शिखर धवन एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके. धवन 24 रन बनाकर आउट हुए.
गाबा टेस्ट Day-1: मुरली विजय की सेंचुरी
  • 8/8
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से ना ही रोक सके और ना ही पहले दिन ज्यादा विकेट झटक सके.
Advertisement
Advertisement