चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत से आगाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 26
रनों से हराया. दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा
करते हुए 50 ओवरों में305 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
अपना अजेय क्रम जारी रखा. शिखर धवन (94 गेंदों 114 रन) की आतिशी सेंचुरी से
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवरों में 7
विकेट पर 331 रन बनाए थे.
उमेश यादव अपनी ही गेंद पर प्लेसिस का कैच लेने से चूक गए.
टीम इंडिया ने आज हर क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीका को मात दी. बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के जांबाजों ने जहां शानदार गेंदबाजी की तो नहीं फील्डिंग के दौरान भी खिलाड़ी काफी मुस्तैद नजर आए.
रवींद्र जडेजा ने बल्ले के साथ तो कमाल किया ही गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 2 अहम विकेट भी झटके.
कोलिन इनग्राम के रूप में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सुरेश रैना ने इनग्राम का शानदार कैच लपका.
रॉबिन पीटरसन रन आउट होने के बाद काफी निराश दिखाई दिए.
रोहित शर्मा और शिखर धवन की ठोस शुरुआत को सर रवींद्र जडेजा ने जाया नहीं होने दिया. जडेजा ने 29 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रेयान मैक्लारेन ने 3, लोनवाबो सोटसोबे ने 2 और जेपी डुमिनी ने 1 विकेट लिया.
भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया हालांकि सुरेश रैना कुछ खास नहीं कर सके.
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का आगाज हो चुका है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच उद्घाटन मैच खेला जा रहा है. कार्डिफ में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. शिखर धवन के शतक के दम पर भारत ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. धवन 114 रन बनाकर आउट हुए.
धवन ने 80 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन पूरे किए.
शिखर धवन ने वनडे इंटरनेशनल में अपनी पहली सेंचुरी जड़ी. धवन की शानदार पारी के दम पर भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है.
विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. विराट कोहली 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं लेकिन शिखर धवन शतक जड़ने के बाद भी जमकर चौके-छक्के जड़ रहे हैं.
रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का जड़ा.
दोनों खिलाड़ी के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला.
कुछ गेंदों पर दोनों खिलाड़ी बीट भी हुए.
भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. रोहित शर्मा 65 रन बनाकर मैक्लारेन का शिकार बने.
शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के किसी गेंदबाज को नहीं बक्शा और मौके पर जमकर चौके ठोंके.
एक ओर जहां शिखर धवन तेजी से रन बटोरते नजर आए वहीं दूसरे छोर पर रोहित शर्मा ने ठोस पारी खेलते हुए उनका बखूबी साथ निभाया.
शिखर धवन ने शानदार शॉट्स की लड़ी लगाई. धवन फिलहाल सेंचुरी जड़ चुके हैं. और विकेट पर टिके हुए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का आगाज हो चुका है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच उद्घाटन मैच खेला जा रहा है. कार्डिफ में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर भारत को ठोस शुरुआत भी दे दी है.
इस मैच में टीम इंडिया को समर्थन देने के लिए कई भारतीय समर्थक पहुंचे. शर्मा और धवन के शानदार शॉट्स का फैन्स ने जमकर लुत्फ उठाया.
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा अर्धशतक जड़ा और 81 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
शिखर धवन भी फिफ्टी का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चतुराई से रन जोड़े. खराब गेंद को जहां दोनों ने नहीं बक्शा वहीं दोनों के बीच रन लेने में भी गजब का तालमेल देखने को मिला.
शिखर धवन ने तेजी से रन जोड़े और 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
दोनों ने मिलकर मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.