इंडिया टुडे-सिसेरो ने सर्वे किया और जानने की कोशिश की कि देश में कौन 'ग्रेटेस्ट लिविंग' खिलाड़ी है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, धोनी, कपिल देव, साइना नेहवाल, मिल्खा सिंह शामिल हैं.
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों लेकिन उनका जादू अभी भी लोगों पर सवार है. इस लिस्ट में तेंदुलकर को सबसे ज्यादा 14 फीसदी वोट मिले हैं.
कपिल देव की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था. 1983 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव इस लिस्ट में 11 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
क्रिकेटर सुनील गावस्कर 10 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. गावस्कर धोनी, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली से इस मामले में ऊपर हैं.
एथलीट और ओलपिंक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मिल्खा सिंह के खाते में 9 फीसदी वोट आए हैं.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीता, 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बने हम. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में भी बेस्ट बनी. धोनी 8 फीसदी वोट के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
द वॉल और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में सौरव गांगुली से ऊपर हैं. द्रविड़ के लिए 8 फीसदी लोगों ने वोट किया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम को आक्रामकता सिखाने वाले सौरव गांगुली को 7 फीसदी लोगों ने वोट किया है.
साइना नेहवाल पहली ऐसी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो नंबर एक पायदान पर पहुंची. इसके अलावा इस सर्वे में एकमात्र महिला खिलाड़ी भी जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई. साइना को सौरव गांगुली के बराबर 7 फीसदी वोट मिले हैं.