scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'

MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 1/15
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-8 के पहले क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से पीटकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की मंगेतर रितिका साजदेह भी मौजूद थीं.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 2/15
फाइनल में पहुंचने की खुशी रोहित शर्मा के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस की आईपीएल-8 में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. इतना ही नहीं टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मुंबई ने वापसी की और फाइनल में जगह बना ली.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 3/15
मैच के दौरान रितिका अपने हाथों से दिल बनाती नजर आईं. रोहित और रितिका ने पिछले महीने ही सगाई की है.
Advertisement
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 4/15
इस मैच में हरभजन सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. भज्जी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. भज्जी ने धोनी और रैना को पवेलियन भेजा.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 5/15
मुंबई इंडियंस टीम के आइकन सचिन तेंदुलकर भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 6/15
कीरोन पोलार्ड ने एकबार फिर आतिशी पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पोलार्ड ने 17 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 7/15
लेंड्ल सिमंस ने मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 51 गेंद पर 65 रनों की मजबूत पारी खेलते हुए बड़े लक्ष्य की नींव रखी. मुंबई ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा था.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 8/15
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी इस मैच का पूरा मजा लिया.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 9/15
मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था ऐसे में बड़े सितारों का स्टेडियम में होना तो लाजमी था. अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ इस मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे.
Advertisement
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 10/15
लसिथ मलिंगा ने चेन्नई को तीन झटके दिए और मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 11/15
मैच के दौरान बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 12/15
अभिषेक बच्चन ने पूरे मैच का भरपूर मजा लिया.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 13/15
रोहित शर्मा की मंगेतर रितिका ने भी जीत का जमकर जश्न मनाया.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 14/15
आशीष नेहरा इन मैच में महज एक ही विकेट ले पाए. हालांकि उन्होंने 4 ओवर में 28 रन खर्चे.
MI vs CSK: रोहित की टीम फाइनल में, रितिका ने जीता 'दिल'
  • 15/15
चेन्नई की टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी. चेन्नई की टीम 162 रनों पर ही सिमट गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement