मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-8 के पहले क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से पीटकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की मंगेतर रितिका साजदेह भी मौजूद थीं.
फाइनल में पहुंचने की खुशी रोहित शर्मा के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस की आईपीएल-8 में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. इतना ही नहीं टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मुंबई ने वापसी की और फाइनल में जगह बना ली.
मैच के दौरान रितिका अपने हाथों से दिल बनाती नजर आईं. रोहित और रितिका ने पिछले महीने ही सगाई की है.
इस मैच में हरभजन सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. भज्जी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. भज्जी ने धोनी और रैना को पवेलियन भेजा.
मुंबई इंडियंस टीम के आइकन सचिन तेंदुलकर भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए.
कीरोन पोलार्ड ने एकबार फिर आतिशी पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पोलार्ड ने 17 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
लेंड्ल सिमंस ने मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 51 गेंद पर 65 रनों की मजबूत पारी खेलते हुए बड़े लक्ष्य की नींव रखी. मुंबई ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी इस मैच का पूरा मजा लिया.
मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था ऐसे में बड़े सितारों का स्टेडियम में होना तो लाजमी था. अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ इस मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे.
लसिथ मलिंगा ने चेन्नई को तीन झटके दिए और मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
मैच के दौरान बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए.
अभिषेक बच्चन ने पूरे मैच का भरपूर मजा लिया.
रोहित शर्मा की मंगेतर रितिका ने भी जीत का जमकर जश्न मनाया.
आशीष नेहरा इन मैच में महज एक ही विकेट ले पाए. हालांकि उन्होंने 4 ओवर में 28 रन खर्चे.
चेन्नई की टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी. चेन्नई की टीम 162 रनों पर ही सिमट गई.