scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच

IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 1/12
आईपीएल-8 में एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 71 रनों से हरा दिया. 181 रनों के लक्ष्य जवाब में राजस्थान रॉयल्स 109 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी नजर आईं.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 2/12
अनुष्का के साथ दिनेश कार्तिक की पत्नी और स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल भी नजर आईं.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 3/12
दिनेश कार्तिक भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. अनुष्का और दीपिका ने मिलकर मैच का लुत्फ उठाया.
Advertisement
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 4/12
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अनुष्का आरसीबी के लगभग सभी मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आई हैं.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 5/12
अनुष्का की मौजूदगी में विराट कोहली के चेहरे का चार्म भी दोगुना हो जाता है.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 6/12
इस मैच में टॉस विराट कोहली ने उछाला भी और जीता भी. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 7/12
विराट कोहली अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए हैं.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 8/12
मैन ऑफ द मैच बने एबी डिविलियर्स ने 38 गेंद पर 66 रनों की शानदार पारी खेली.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 9/12
मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 22 रन खर्चे और क्रिस मोरिस को पवेलियन भी भेजा.
Advertisement
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 10/12
आरसीबी टीम के दो दिग्गज सलामी बल्लेबाज. पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई है.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 11/12
क्रिस गेल इस मैच में 27 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट धवल कुलकर्णी के खाते में गया.
IPL-8: अनुष्का को मिली नई 'दोस्त', दीपिका के साथ देखा मैच
  • 12/12
हर्षल पटेल ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके.
Advertisement
Advertisement