scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स

IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 1/9
इंडियन प्रीमियर लीग हो चीयरलीडर्स की चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. आईपीएल का आठवां सीजन चल रहा है और पहले सीजन से ही चीयरलीडर्स को लेकर कई विवाद हो चुके हैं. चीयरलीडर्स को बैन करने की मांग भी कई बार उठ चुकी है लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 2/9
विदेशी चीयरलीडर्स बिंदी के साथ देसी अंदाज में नजर आईं. इस बार भी चीयरलीडर्स को लेकर काफी विवाद हुए.
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 3/9
आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले क्रिकेटरों और चीयरलीडर्स के बीच मैच के बाद मुलाकात होना आम बात थी लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है किसी भी हालत में क्रिकेटरों और चीयरलीडर्स के रास्ते एक नहीं होने चाहिए.
Advertisement
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 4/9
चीयरलीडर्स न केवल क्रिकेटरों के होटल में नहीं जा सकेंगी बल्कि वो साथ में ट्रैवल भी नहीं करेंगी. फ्रेंचाइजी के साथ एक ही फ्लाइट में चीयरलीडर्स नहीं होंगी.
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 5/9
बीसीसीआई पहले ही क्रिकेटरों की आफ्टर मैच पार्टियों (मैच के बाद की पार्टी) पर बैन लगा चुका है. बीसीसीआई आईपीएल को लेकर किसी भी अनचाही कॉन्ट्रोवर्सी से दूरी बनाए रखना चाहता है.
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 6/9
बीसीसीआई चाहता है खिलाड़ियों का ध्यान इस क्रिकेट लीग के दौरान सिर्फ खेल पर रहे.
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 7/9
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई हर चीज को डबल चेक कर रहा है जिससे कॉन्ट्रोवर्सी होने का कोई स्कोप ही न बचे.'
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 8/9
इससे पहले के आईपीएल सीजन में चीयरलीडर्स उन्हीं होटलों में ठहरती थीं जहां क्रिकेटर्स रुकते थे. उनकी फ्लाइट भी ज्यादातक समय एक ही होती थी.
IPL-8: 'विवादों' के बीच देसी तड़के के साथ विदेशी चीयरलीडर्स
  • 9/9
फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा, 'मैच के बाद की पार्टी पर बैन लगाना बहुत अच्छा फैसला है. क्योंकि पार्टियों में कुछ बदमाश लोग भी आ जाते थे जिससे काफी दिक्कतें होती थीं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हमेशा चीयरलीडर्स की गलती होती थी लेकिन कई बार क्रिकेटर शराब के नशे में अपनी हदें पार कर जाते थे.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement