scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...

क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 1/10
27 नवंबर 2014 क्रिकेट जगत के लिए बहुत दुखद दिन था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (25) के निधन से पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया. 25 नवंबर को ह्यूज को घरेलू मैच के दौरान बाउंसर गेंद से सिर पर चोट लगी थी. हालांकि, उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद से उन्हें गंभीर चोट आई थी. इसके बाद उन्हें सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई. दुनिया भर में ह्यूज को अलग अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी गई.
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 2/10
ह्यूज के निधन के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच का एक दिन का खेल स्थगित किया गया. दूसरे दिन का मैच जब शुरू हुआ तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले ह्यूज के लिए मौन रखा. दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शोक जताते हुए काली पट्टी बांध रखी थी. कीवी खिलाड़ी अपनी जर्सी पर P.H. लिखकर खेलने उतरे. ब्रेंडन मैक्कुलम ने मैच के दूसरे दिन सेंचुरी जड़ी लेकिन इसका कोई जश्न नहीं मनाया.
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 3/10
ह्यूज के निधन के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का झंडा आधा झुका दिया गया.
Advertisement
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 4/10
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने पूरी टीम की ओर से फिलिप ह्यूज के लिए संदेश पढ़ा. इस दौरान क्लार्क प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रो पड़े. क्लार्क ने बताया कि ह्यूज की वनडे जर्सी नंबर 64 को ऑस्ट्रेलियाई टीम से रिटायर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अब कभी ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रह जाएगा.
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 5/10
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के सेंटेनियल पार्क के बाहर फिलिप ह्यूज की याद में क्रिकेट बैट्स को इस तरह से रखा गया. इतना ही नहीं दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने इसी अंदाज में ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी ऐसा ही किया. ट्विटर पर 28 और 29 नवंबर को #putoutyourbats ट्रेंड किया.
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 6/10
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के मेन एंट्रेंस पर फिलिप ह्यूज की याद में इस तरह से बैट्स और बुके रखे गए.
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 7/10
एससीजी के बाहर रखे गए इस क्रिकेट पैड पर फिलिप ह्यूज के बारे में लिखा गया R.I.P. Hughes 63 NO forever.
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 8/10
कोलंबो में इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच हो रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले दोनों टीमों ने ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक समेत सभी खिलाड़ी काली पट्टी के साथ खेलने उतरे.
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 9/10
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ग्राउंड पर भी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी गई. ग्राउंड पर बैट और कैप को इस तरह से रख कर ह्यूज को याद किया गया.
Advertisement
क्रिकेट जगत ने कुछ यूं किया फिलिप ह्यूज को याद...
  • 10/10
पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स ने फिलिप ह्यूज को इस तरह से याद किया.
Advertisement
Advertisement