खिलाड़ियों के चयन को लेकर विवाद और 20 साल में पहली बार किसी को खेल रत्न नहीं दिए जाने जैसी घटनाओं के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में समारोह में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार बांटे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शूटर हिना सिद्धू को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा.
वेटलिफ्टर रेणुबाला चानू को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में कबड्डी खिलाड़ी ममता पुजारी को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवॉर्ड दिया.
एथलीट टिंटू लुका को भी इस सम्मानित अवॉर्ड से नवाजा गया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जय भगवान को पुरस्कार के लिए चुनने, जबकि इसी प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट मनोज की अनदेखी से पुरस्कारों से पहले काफी विवाद हो गया था.
तीरंदाज अभिषेक वर्मा को भी अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया.
बास्केटबॉल खिलाड़ी गीतू आन जोस को भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अर्जुन अवॉर्ड दिया.
पैरालंपिक के लिए एच एन गिरीशा को भी अर्जुन अवॉर्ड दिया गया.