एशेज सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को धो डाला था. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है. इंग्लैंड टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक 'सीक्रेट हथियार' का इस्तेमाल करने वाली है.
सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते नजर आया.
इंग्लैंड के बॉलिंग कोच ओटिस गिब्सन के साथ नेट पर नजर आए अर्जुन.
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी अर्जुन की गेंदबाजी पर प्रैक्टिस की.
नेट सेशन के दौरान अर्जुन ने इंग्लिश गेंदबाजों को बॉलिंग की. बेन स्टोक्स ने इस दौरान अर्जुन से हाथ मिलाया.
लॉर्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है और अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. एलिस्टेयर कुक एंड कंपनी ने अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर जमकर पसीना बहाया.
सचिन भले ही कई तेज गेंदबाजों की धुनाई कर चुके हैं लेकिन उनके बेटे ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खासा परेशान किया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी अर्जुन की गेंदबाजी को सराहा. इससे पहले इसी साल की शुरुआत में अर्जुन ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से अच्छी गेंदबाजी के टिप्स लिए थे.
अकरम ने भी अर्जुन की खूब तारीफ की थी. अर्जुन को देखकर लगता है कि आने वाले समय में टीम इंडिया को एक खतरनाक तेज गेंदबाज मिल जाएगा.