scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day

'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 1/17
भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को 'सर' की उपाधि नहीं मिली है, लेकिन मजाक में ही सहीं रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के पहले 'सर' उपाधि वाले क्रिकेटर बने. जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में हुआ था.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 2/17
2008-09 रणजी सीजन में जडेजा ने 42 विकेट झटके और 739 रन ठोके, इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 3/17
फाइनल मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला और पहले ही मैच में जडेजा ने नाबाद 60 रन ठोके. हालांकि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
Advertisement
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 4/17
2012 में ख‍िलाड़‍ियों की नीलामी में जडेजा 9.8 करोड़ रुपये में बिके और चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें खरीदा. उस साल के सबसे महंगे प्लेयर जडेजा ही थे. जडेजा ने अपनी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और शानदार प्रदर्शन कर जीत में अहम भूमिका निभाई.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 5/17
फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई और भारत ने टेस्ट सीरीज 4-0 से जीती. इस सीरीज में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था. जडेजा ने कुल 24 विकेट झटके थे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को छह में से पांच पर जडेजा ने पवेलियन भेजा था.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 6/17
इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा- During a Practice session from yesterday. Everyone loves a good beard, don't they?
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 7/17
2013 में इंग्लैंड दौरे पर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पहला पचासा जड़ा और कुछ इस ढंग से बल्ले से तलवारबाजी करतब करते हुए इसे सेलिब्रेट किया.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 8/17
जडेजा राजपूत परिवार से हैं और उनके पिता अनिरुद्धसिन्ह प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसी में वॉचमैन थे. 2005 में उनकी मां लता का एक हादसे में निधन हो गया था. जडेजा इतने सदमे में आ गए थे कि क्रिकेट छोड़ने की कगार पर आ गए थे. हालांकि उन्होंने वापसी की और आज टीम इंडिया में मजबूत जगह बना ली है.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 9/17
जडेजा को अपने लुक के साथ एक्सपीरिएंस करना अच्छा लगता है. फुटबॉलर रोनाल्डो जैसा हेयरस्टाइल करा चुके हैं जडेजा.
Advertisement
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 10/17
आईपीएल के पहले सीजन (2008) में जडेजा राजस्थान रॉयल्स टीम में थे. कप्तान शेन वॉर्न ने जडेजा को 'रॉकस्टार' निकनेम दिया था. इस सीजन में जडेजा ने 135 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.06 के रहा, 2009 में यह और बेहतर हुआ और जडेजा ने 110.90 स्ट्राइक रेट से 295 रन ठोके. इस सीजन में जडेजा ने 6.5 से भी कम इकॉनमी रेट पर गेंदबाजी की.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 11/17
अगस्त 2013 में आईसीसी की वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में जडेजा टॉप पर पहुंचे थे. अनिल कुंबले के बाद जडेजा पहले ऐसा भारतीय गेंदबाज बने जो वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 12/17
जडेजा को जानवरों से बहुत प्यार है.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 13/17
इस तस्वीर को शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा- Going religious!
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 14/17
जडेजा बेहद सामान्य परिवार से आए और क्रिकेट जगत में नाम कमाया.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 15/17
2005 में जडेजा भारत की अंडर-19 के सदस्य थे, उस समय उनकी उम्र 16 वर्ष थी. 2006 में श्रीलंका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में जडेजा खेले थे और भारत उपविजेता बना था, फाइनल मैच में जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. 2008 में भी जडेजा अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. भारत ने खिताब जीता और जडेजा ने 6 मैचों में 13 की औसत से 10 विकेट झटके थे.
Advertisement
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 16/17
2012 में जडेजा दुनिया के आठवें और पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बने जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन ट्रिपल सेंचुरी ठोकी. ऐसा सर डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, बिल पॉन्सफर्ड, वॉल्टर हैमंड, डब्ल्यूजी ग्रेस, ग्रीम हिक और माइक हसी कर चुके हैं. उस समय जडेजा की उम्र महज 23 वर्ष थी. इसके बाद ही उन्हें 'सर रवींद्र जडेजा' कहा जाने लगा. हालांकि यह उपाधि उन्हें मजाक में दी गई.
'सर' रवींद्र जडेजाः टीम इंडिया के 'रजनीकांत' को Happy B'day
  • 17/17
रवींद्र जडेजा को अपने घोड़े 'धनराज' से बहुत प्यार है. इसके साथ अपनी तस्वीर वो अकसर फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं.
Advertisement
Advertisement