महान भारतीय बल्लेबाज और 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' का
विमोचन हो गया है. विमोचन के वक्त दिग्गज खिलाड़ियों समेत सचिन का परिवार और करीबी
दोस्त शामिल रहे. यहां देखिए सचिन की आत्मकथा के विमोचन की अनदेखी तस्वीरें...
क्रिकेट के सभी प्ररूपों से पिछले साल संन्यास ले चुके इस दिग्गज खिलाड़ी ने विमोचन कार्यक्रम
से कुछ देर पहले किताब की पहली कॉपी अपनी मां को भेंट की.
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'यह पुस्तक मेरे लिए एक अलग तरह की पारी के समान है, जिस पर
मैं पिछले तीन सालों से काम कर रहा था. अपने खेल की ही तरह मैंने इस पुस्तक में अपने
जीवन के विभिन्न पहलुओं का ईमानदारी के साथ वर्णन किया है. उम्मीद करता हूं पाठक इस
पुस्तक का लुत्फ उठाएंगे.
सचिन की किताब के कुछ अंशों का पहले ही खुलासा हो जाने से पुस्तक ने
पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है. खासकर पूर्व कोच ग्रेग चैपल से जुड़े विषय ने सबका ध्यान
आकर्षित किया. सचिन ने इस किताब में अपने करियर के कई कहे-अनकहे लम्हों को शामिल
किया है.
कार्यक्रम में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, वासु परांजपे के अलावा सौरव गांगुली, राहुल
द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और खुद तेंदुलकर के साथ उनके जीवन और भारतीय क्रिकेट में उनके
योगदान पर बातचीत की.
सचिन ने किताब की दूसरी प्रति अपने पहले कोच रमाकांत आचरेकर को भेंट की जो विमोचन के
समय मंच पर मौजूद थे.