टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे बारिश की वजह
से रद्द हो गया. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ. आगे
देखिए मैच की तस्वीरें...
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के
लिए बुलाया लेकिन केवल 16 ओवरों का खेल हो सका. इस बीच
दो बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा और अंततः मैच को
रद्द कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है और टीम
इंडिया अब इंग्लैंड से तीन अंक पीछे है. टीम इंडिया इससे पहले के
सभी मैच हार चुकी है जबकि इंग्लैंड को एक जीत हासिल हुई है.
ट्राई सीरीज में टीम इंडिया के दो, इंग्लैंड के पांच जबकि 15 अंकों
के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है.
अब सीरीज का अंतिम मैच पर्थ में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच
होना है. अगर पर्थ में टीम इंडिया हार जाती है तो इंग्लैंड फाइनल
में पहुंचेगा. अगर वहां भी मैच नहीं हो सका और दोनों टीमों को
अंक बांटने पड़े तो भी इंग्लैंड ही फाइनल खेलेगा. लेकिन अगर टीम
इंडिया वहां जीत जाती है तो फाइनल मुकाबला भारत और
ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.
मैच रद्द होना टीम इंडिया के पक्ष में ही रहा क्योंकि अगर टीम यह
मैच हार जाती तो ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे न
केवल इंग्लैंड को हराना पड़ता बल्कि जीत का अंतर अधिक से
अधिक कर बोनस अंक भी लेने पड़ते. वैसे भी सिडनी के मैदान
पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही
खराब रहा है.
1980 से अब तक खेले गए कुल 14 वनडे मुकाबलों में यहां
भारतीय टीम ने केवल एक जीत दर्ज की है. यानी कुल मिलाकर
अब पर्थ में इंग्लैंड और भारत का मुकाबला ट्राई सीरीज के
सेमीफाइनल के रूप में देखा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पर्थ वनडे बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा देंगी.