आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत में अभी थोड़ा वक्त बाकी है. सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर टीम को उम्मीद है कि इस साल का खिताब वह ही जीतेगी. हर टीम को यही उम्मीद होगी कि स्टार खिलाड़ी जबरदस्त परफॉर्म करें. एक नजर ऐसे ही स्टार खिलाड़ियों पर...
सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल की शुरुआत से सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रहे हैं. वह धोनी की सेना के सबसे मजबूत सिपाही माने जाते हैं. आईपीएल में रैना का रिकॉर्ड इसका सबूत है. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. मुश्किल परिस्थितियों में तेजी से रन बनाना और अकेले अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता, रैना की ये खूबियां उन्हें स्टार प्लेयर बनाती हैं.
मिशेल स्टार्क (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
एक गेंदबाज जो अकेला ही किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दे. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क की. स्टार्क ने वर्ल्ड कप में 22 विकेट हासिल किए और वह मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए. वैसे स्टार्क तो आईपीएल के शुरुआती चरण में बेंगलुरु के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, पर टीम मैनेजमेंट को यही उम्मीद होगी कि वे जब आएं बेंगलुरु के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालें.
एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
डिविलियर्स, बस नाम ही काफी है. आज की तारीख में वर्ल्ड क्रिकेट में डिविलियर्स से बेहतर बल्लेबाज कोई भी नहीं है. हाल के दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से उन्होंने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी थी. वे वनडे क्रिकेट में भी टी20 की रफ्तार से बल्लेबाजी करते हैं. बेंगलुरु टीम मैनेजमेंट की भी यही चाहत होगी कि वे इस रफ्तार को बरकरार रखें.
ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
आईपीएल के सातवें सीजन में पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की धूम रही. वे इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उन्हें 'बिग शो' के नाम से बुलाता है और प्रीति जिंटा की टीम को भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. मैक्सवेल अपनी धुआंधार बल्लेबाजी, ऑफ स्पिन गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग की वजह से 'थ्री इन वन' पैकेज हैं.
कोरी एंडरसन (मुंबई इंडियंस)
कोरी एंडरसन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम प्ले ऑफ स्टेज तक पहुंचने में कामयाब रही थी. एंडरसन इन दिनों अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2015 में कीवी टीम के शानदार प्रदर्शन में एंडरसन का अहम योगदान रहा. ऐसे में वे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से रहेंगे.
स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स)
यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म से गुजर रहा है. राजस्थान रॉयल्स टीम चाहेगी कि उनका यह फॉर्म बरकरार रहे और वे टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं. स्मिथ के लिए सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने ज्यादातर रन भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं. इसका लाभ उन्हें आईपीएल में जरूर मिलेगा. इसके अलावा उनकी फिल्डिंग और लेग स्पिन गेंदबाजी भी राजस्थान टीम के लिए उपयोगी साबित होगी.
जेम्स फॉकनर (राजस्थान रॉयल्स)
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन मैच फिनिशर में से एक हैं. चाहे वह गेंद हो या फिर बल्ला, फॉकनर जब तक मैदान में रहते हैं तब तक उनकी टीम को जीत का भरोसा रहता है.
डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब)
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने पिछले सीजनों में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कई बड़े कारनामे किए हैं. टीम चाहेगी कि वे इस सीजन में अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखें.
आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)
एथलेटिक फिल्डर, चतुर गेंदबाज और धुआंधार बल्लेबाज, ये खुबियां कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल को घातक बनाती हैं. हालांकि, आईपीएल में अब तक उन्हें खासा मौका नहीं मिला है. लेकिन रिकॉर्ड यही बताते हैं कि रसेल किसी भी विरोधी टीम के लिए अकेले ही काफी हैं.
अजहर महमूद (कोलकाता नाइट राइडर्स)
जैकस कालिस के रिटायरमेंट के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को तेज गेंदबाजी करने वाले एक ऑलराउंडर की तलाश रही है. टीम ने इस बार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद पर भरोसा जताया है. महमूद की उम्र भले ही 40 की हो, पर उनकी फिटनेस लाजवाब है. अजहर महमूद को टी20 क्रिकेट का जबरदस्त अनुभव है. उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक करीब 4000 रन बनाए और 241 विकेट हासिल किए हैं.
इमरान ताहिर (दिल्ली डेयरडेविल्स)
साउथ अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर का टी 20 रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे पिछले सीजन में भी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ थे. उन्होंने 6 मैचों में 19 की औसत से 9 विकेट झटके थे. टीम मैनेजमेंट को यही उम्मीद होगी कि इमरान ताहिर इस बार हर टीम को अपनी फिरकी में फांस लेंगे.
इरफान पठान (चेन्नई सुपर किंग्स)
भारत के मिडियम पेसर इरफान पठान इंडियन प्रीमियर लीग के अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन टीम का प्रतिनिधित्व किया है और इस बार वे चेन्नई सुपर किंग्स में नजर आएंगे. हो सकता है कि धोनी की कप्तानी में उनके प्रदर्शन में और निखार आए. चेन्नई टीम भी उनकी ऑलराउंड क्षमता का फायदा उठाना चाहेगी.
ट्रेंट बोल्ट (सनराइजर्स हैदराबाद)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए आईपीएल में यह पहला सीजन होगा. बोल्ट की खासियत उनकी रफ्तार भरी गेंद और दोनों ही तरफ स्विंग कराने की क्षमता है. हैदराबाद टीम को उनसे वैसी ही धारदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी जैसी उन्होंने वर्ल्ड कप में दिखाई.
युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स)
वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुने जाने के बाद युवराज सिंह के लिए टीम इंडिया के वापसी के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं. लेकिन आईपीएल का ये सीजन उनके लिए आखिरी मौका होगा. वे अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब भी देना चाहेंगे. युवराज सिंह एक फाइटर हैं और इसका लाभ दिल्ली डेयरडेविल्स को जरूर मिलेगा.