राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लंदन ओलंपिक के पदक विजेताओं विजय कुमार और योगेश्वर दत्त को बुधवार को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया. विजय कुमार ने लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया था.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लंदन ओलंपिक के पदक विजेताओं विजय कुमार और योगेश्वर दत्त को बुधवार को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया. योगेश्वर दत्त ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाकर देश को गौरवान्वित किया.
क्रिकेटर युवराज सिंह सहित 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. युवराज सिंह टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. कैंसर से जंग जीत युवी क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.
जब से अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत हुई है तब से लेकर पहली बार इस दफा रिकार्ड 25 खिलाड़ियों को इससे सम्मानित किया गया.
पैरालंपिक्स के लिए दीपा मलिक को भी सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ सभी खिलाड़ी.
युवराज सिंह, योगेश्वर दत्त और विजय कुमार ने देश को कई बार गौरवान्वित किया है.
योगेश्वर दत्त ने ये खुशी अपने परिवार के साथ भी बांटी.
इस दौरान खेल मंत्री के साथ नजर आए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन.