scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL: 19 साल के बल्लेबाज का कमाल, धोनी के रिकॉर्ड मैच में CSK को दी मात

IPL
  • 1/7

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए IPL मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे 19 साल के भारतीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरीं. आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 47) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत नहीं दिला पाए. जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी. 

IPL
  • 2/7

बता दें कि प्रियम गर्ग को आईपीएल की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. प्रियम गर्ग का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.  

IPL
  • 3/7

प्रियम गर्ग इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान थे और उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.

Advertisement
IPL
  • 4/7

दुबई में शुक्रवार रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रियम गर्ग ने 23 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. प्रियम गर्ग की पारी उस मुश्किल समय पर आई जब सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 69 रन पर 4 विकेट था.  

IPL
  • 5/7

मुश्किल में फंसी हैदराबाद को प्रियम गर्ग ने 164 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इसमें उन्हें अभिषेक शर्मा का अच्छा साथ मिला. प्रियम गर्ग ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 77 रनों की पार्टनरशिप की थी. 

IPL
  • 6/7

19 साल के प्रियम गर्ग ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की ताबड़तोड़ अंदाज में धुनाई की. प्रियम गर्ग की पारी की वजह से धोनी के 194वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा.
 

IPL
  • 7/7

भारतीय जूनियर टीम के कप्तान गर्ग ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की और अभिषेक ने भी जबर्दस्त खेल दिखाया. गर्ग ने 26 गेंद में छह चौकों और एक छक्के के साथ 51 रन बनाए जबकि अभिषेक ने 24 गेंद में 31 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था.

Advertisement
Advertisement